आचार्य 108 धर्म सागर जी महाराज की जन्मस्थली भव्य चमत्कार
नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
गंभीरा ग्राम में 28 नवंबर 2025 शुक्रवार को नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ
सर्वसम्मति से अध्यक्ष कमलेश जैन सोगानी नैनवा को निर्वाचित किया
संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन हुआ
1008 भगवान पारसनाथ के प्रतिमा के दर्शन करने पर परिक्रमा में पहली बार 8 फुट के सहत्रमणि पारसनाथ की सर्प की कांचली के दर्शन प्रकट हुए ऐसा चमत्कार गांव वालों ने दर्शन करने पर बताया कि पहली बार देखा गया है
भगवान की साप की कांचली का चित्र भी दर्शाया गया है
*महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान*को
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












