राजेश जैन दद्दू
प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की निवार्ण स्थली अष्टापद बद्रीनाथ के कपाट आचार्यश्री 108 प्रसन्नसागर महाराज (अंतरमना) ससंघ के सानिध्य में मंगल मंत्रोच्चार के साथ संघपति दिलीप जैन हूमड बड़ौदा, स्व. महावीर प्रसाद बड़जात्या परिवार के प्रतिनिधि आदित्य जैन कासलीवाल एवं अमित जैन कासलीवाल के द्वारा रवि पुष्य शुभ मुहूर्त प्रातः 6:03 मीनिट पर खोले गए ।
तत्पश्चात सर्व प्रथम प्रवेश आचार्य ससंघ ने मंदिरजी में प्रवेश किया । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पट शुभारंभ के पूर्व मंगलाचरण श्रीमती आभा जैन, नीना चौधरी, सुधा काला, उषा कासलीवाल, अनीता बड़जात्या ने किया।
मंगल ध्वज ध्वजारोहण अनिल मीना जैन नागपुर ने किया ।
इस अवसर पर अष्टापट तीर्थ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ खुरई, ट्रस्टी ललित बड़जात्या, विजय काला, विकास गंगवाल, प्रदीप चौधरी, जिनेंद्र कासलीवाल राजेंद्र सोनी, उप संघपति श्रवण दोषी नागपुर, मनोज मोतीलाल झांझरी हैदराबाद, पुष्प ग्रुप अहमदाबाद, सहित सैकड़ो भक्त विभिन्न प्रदेशों कोलकाता, असम, गुवाहाटी, उड़ीसा, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड छतरपुर से उपस्थित थे ।
भगवान का प्रथम कलश श्री मुकेश मनोज बाकलीवाल इंदौर ने किया । शांति धारा का सौभाग्य पन्नालाल सुनील जी बेंगलुरु, मनोज शिल्पा जैन परिवार हैदराबाद ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर अंतरमना निलय का भूमि पूजन पंडित अशोक शास्त्री, पंडित अर्पित जैन के सानिध्य में श्री विजय सुधा काला सनावद, सुरेश नीताजी पांड्या परिवार ने किया ।
इस अवसर पर क्षेत्र में विशेष सेवा देने वाले सहारनपुर के राजीव जैन का सम्मान किया गया ।
संपूर्ण सभा का संचालन क्षेत्र के महामंत्री कीर्ति पांड्या ने किया । स्वागत उदबोधन क्षेत्र के अध्यक्ष आदित्य कासलीवाल ने किया, क्षेत्र के विकास एवं निर्माण योजना की जानकारी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अमित कासलीवाल ने दी ।
हर्षध्वनि के साथ विलास पाटनी अकोला ने निर्माण में सहयोग देने की घोषणा की ।