ग्राम गुंसी जिला टोंक
आर्यिका रत्न गणिनी 105विग्याश्री माता जी के परम सानिध्य में
नवीन भोजनशाला का शुभारंभ हुआ
नैनवा संवाददाता जैन गजट महावीर सरावगी द्वारा
ग्राम गुन्शी जिला टोंक सहस्त्र कूट विज्ञातीर्थ 2 अगस्त 2023 को अपार भक्तों के सानिध्य में मैं सो
सोधर्म इंद्र बनने का का सौभाग्य ओमप्रकाश हेमलता ललवाड़ी निवाई
नवीन भोजनशाला का शुभारंभ
जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल ने फीता काटकर शुभारंभ किया
इस समारोह में दूर-दूर से अपार मुनि भक्त महिलाएं युवा युवतियों का एक से सैलाब उमड़ा
वर्षा योग कर रहे गणिनी आर्यिका रत्न विज्ञाश्री माता ने बताया
भावो की शुद्धि के लिए द्रव्य की शुद्धि बहुत जरूरी है
आज के पंचम काल में उत्तम स्वस्थ रहने के लिए युवाओं को गुटका खाने की जगह काजू बादाम अखरोट खाना चाहिए कोल्ड ड्रिंक पीने की जगह गन्ने का रस पीना चाहिए नशा करने की जगह फलों का जूस पिए
माता ने बताया की जगह जगह सड़कों पर लिखा होता है आगे खतरनाक मोड़ है उसी प्रकार जिंदगी में गुटखा सिगरेट शराब नशीले पदार्थ के खाने पर चेतावनी लिखी होती है फिर भी लोग नजरअंदाज करके खा रहे हैं
आर्यिका रत्न ने बताया सभी वस्तुएं उत्तम शरीर को बिगाड़ कर अस्वस्थ बनाती है बहुत ही कम उम्र में संसार से हमें विदा होना पड़ रहा है हमारे इन वस्तुओं के कारण
सभी युवाओं को इनका त्याग कर अपना उत्तम स्वास्थ्य पर ध्यान दें ऐसा होने पर सभी परिवारजनों को तड़पते हुए जीव संसार से चला जाता है यह सब आप अभक्ष पदार्थों के खाने के कारण प्रतिदिन नए नए रोग उत्पन्न होना माता ने बताया
समारोह में बाहर से पधारे अतिथियो का समिति द्वारा तिलक माला पगड़ी दुपट्टा बनाकर से सम्मान किया गया
माता ने बाहर से पधारे हुए सभी भक्तों को अपने आशीष में कहा कि
धर्म से बढ़कर इस संसार में कोई दूसरी वस्तु नहीं है इस संसार से पार लगा सके
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान