ग्राम गुंसी जिला टोंक सहस्त्र कूट विज्ञा तीर्थ
नैनवा जिला बूंदी संवाददाता द्वारा
इस अवसर पर 51 जोड़े श्री शांतिनाथ मंडल विधान अनुष्ठान में धर्म लाभ प्राप्त करेंगे
कार्यक्रम
प्रातः 7:30 पर अभिषेक 8:00 शांति धारा 9:00 बजे अल्पाहार 9:30 पर शांत मंडल विधान 12:00 स्वर्ण जयंती महोत्सव संपन्न होगा
सभी कार्य को प्रतिष्ठा आचार्य विमल कुमार जी जैन बनेठा वाले संपन्न कराएंगे संपन्न कराएंगे
दोपहर 1:00 बजे सामूहिक भोज
भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 गुरुमा विग्याश्री के मुखारविंद उसे मंगलमय धर्म प्रवचन का शुभ अवसर प्राप्त होगा
आर्यिका ने बताया वैराग्य व मृत्यु का कोई समय तारीख नहीं होती कभी भी वैराग्य के भाव व मृत्यु आ सकती है जीव को धर्म ज्ञान की बातें बहुत देर से समझ में आती है अज्ञानता की बातें बहुत ही जल्दी सीख जाते हैं पुण्य से जोड़ने में समय लगता है ऐसा गुरु माने अपने मुखारविंद उसे उद्बोधन में बताया
इस समारोह में दूरदराज गांव से अनेकों मुनि भक्त पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे
आयोजक दिगंबर जैन समाज विज्ञातीर्थ ग्राम गुन्शी टोंक
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान