46 वर्षों के लम्बे समय अंतराल पश्चात प्रथम बार जन्मभूमि में मुनिद्वय का अवतरण दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

0
6

प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनवा द्वारा
29 जून रविवार 2024
🏳️‍🌈गणाचार्य 108 विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य प्रवचन केशरी मुनिश्री 108 विश्रान्त सागर जी महाराज ससंघ का आज संस्कार नगरी कुंवरपुर मप्र में भव्य मंगल प्रवेश बड़े ही भक्तिभाव के साथ हुआ🥳🥳द्वारे-द्वारे मुनि ससंघ के पाद प्रक्षालन किया गया नगर के
मुनि भक्त प्रियंका जैन बूंदी ने जानकारी देते हुए बताया
भक्तगणों मे उत्साह देखने लायक ही रहा मधुर वाणी के प्रिय विद्वता से ओत-प्रोत नगर गौरव पूज्य मुनिश्री 108 सुमित्र सागर जी गुरुदेव का भी आज दीक्षा उपरांत प्रथम नगर आगमन पर जनता में हर्ष प्रमुदित हुआ इतने लंबे समय अंतकाल के बाद पहली बार मुनि अपनी जन्मस्थली पर पहुंचने पर अनेको अजेन परिवारों ने पुष्य वर्षा की एवं पाद पक्षालन कर महा आरती की
इसे जैन धर्म प्रभावना का बहुत बड़ा अंग भक्तों ने माना
आज की मंगल आहारचर्या श्रीमान कोमल चंद जी जैन के यहां निरन्तराय सम्पन्न हुई
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here