22 वर्षीय णमोकार जैन पुसद की समता पूर्वक समाधी मरण हुआ

0
259

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में परम पूज्य मुनिश्री विनीत सागर जी महाराज के परम प्रभावशाली शिष्य मुनिश्री अतुल सागर जी महाराज एवं 10 क्षुल्लक जी ससंघ णमोकार राजेश मल्लमकर, पुसद इंका आज दोपहर 1.15 मि. लेकिन समधी की मौत नागपुर में हुई
महाराष्ट्र प्रांत की धर्म नगरी पुसद का एक युवा जो धार्मिक परिवार में बड़ा हुआ , मां पिता का समर्पण अटूट ,निरंतर धर्म और साधु सेवा में संलग्न रहने वाला परिवार , लॉक डाउन में निरंतर साधु सेवा में अग्रणी रहे 22 वर्षीय युवा णमोकार राजेश मल्लमकर जैन पुसद जो कैंसर से पीड़ित था , ये भी उसे तब ज्ञात हुआ जब वो मुनि संघ के विहार में था
परिवार में यथोचित उपचार करवाया परन्तु लाभ ना मिला , तब उस युवा ने समाधि की भावना मुनि श्री विनीत सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी के समक्ष रखी और गृह त्याग किया
आज उसने इस नश्वर शरीर को तज कर हम सभी से विदा ले ली
उस महामना आत्मा को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है
अनुष्ठान कार्यक्रम आज शाम करीब ५.३० बजे मोक्षधाम पुसद में होगा

@विनोद रोकडे जैन मालेगांव✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here