मुनि 1008 सुव्रतनाथ भगवान का भगवान का मोक्ष लड्डू चढ़ाया आदि सागर अंकलीकर महाराज का 80वां स्मृति दिवस मनाया

0
64

आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी के सानिध्य में
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता

8 मार्च गुरुवार 2024 जिला टोंक के ग्राम सूतडा के तीर्थ क्षेत्र पर प्रातकाल 8:00 बजे भगवान महामस्तका अभिषेक शांति धारा
9,30 पर ध्वजारोहण 12:00 मुनि सुब्रनाथ भगवान का मंडल विधान
1:00 बजे लोकार्पण श्री विद्यासागर यात्री निवास 2:00 बजे श्री जी के शोभायात्रा सारथीका मोहनलाल सोहनलाल संपत कुमार जैन लावा वालों ने सौभाग्य प्राप्त किया

शोभा यात्रा श्रीजी को लेकर भक्त चवर ढोल रहे थे आगे बाजे ढोल नगाड़े बज रहे थे
श्रीजी के रथ को खींचने वाले कोई बैल घोड़ा हाथी नहीं केवल भक्तों द्वारा श्रीजी रथ को खींचकर संपूर्ण गांव में भ्रमण कर जिनालय से वापस क्षेत्र पर लाया गया
समारोह स्थल पर आर्यिका के परम सानिध्य में निर्माण लड्डू की बोली लगाई गई

जिला टोंक की जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा आदि सागर अंकलीकर की पूजन की शुरुआत की गई अभी गांव से भक्तों ने अष्ट द्रव्य से पूजन की चित्र का अनावरण नैनवा निवासी प्रवीण कुमार महावीर सरावगी प्रियंक जैन प्रेमलता गुणमाला सरावगी ने किया
दीप प्रज्वलित शैलेंद्र सीमा जैन मारवाड़ा नैनवा ने किया
आचार्य तपस्वी सम्राट सन्मति सागर महाराज के पटाधीश आचार्य सुनील सागर जी महाराज से दीक्षित आर्यिका सुप्रज्ञ माता ने मेले में आए हुए भक्तों को अपार संबोधन में बताया
आज हम सभी भगवान /सुब्रतनाथ
नाथ स्वामी का निर्माण महोत्सव पर्व मना रहे हैं जिन्होंने 8 कर्मों को नाश कर तीर्थराज सम्मेद शिखर पर निर्माण प्राप्त किया
आदि सागर अंकलीकर के 80 वे स्मृति दिवस पर बताया उनकी क्रियाएं संयम धर्म पर पालन करने वाली कठिन थी 8 दिन में एक बार आहार लेते थे उस समय दिगंबर मुनि को बिना वस्त्र गांव में प्रवेश नहीं करने देते थे उन्होंने मुनी धर्म की परंपरा को कायम रखा आदी सागर अंकलीकर कर महाराज ने भगवान की साक्षी में मुनि दीक्षा ली थी बड़े-बड़े शहरो प्रात्तो में उन्होंने जैन धर्म को चमकाया14 दिन की अंतिम समय संलेखना लेकर अपना आचार्य पद महावीर कीर्ति महाराज को दिया
उन्होंने बताया कि आज के मनुष्य को आदर्शमय बनने के लिए ईमानदारी से कार्य करें और अपनी जुबान को कभी मुकरे नहीं सदैव झगड़ा व कचहरी से दूर रहे आज शादी को लेकर लोग बहुत ही जल्दी तलाक की स्थिति उत्पन्न हो रही है यह सब
संस्कार के अभाव के कारण हो रहा है उन्होंने यह भी बताया कि आज की माताएं अपने बच्चों को पाठशाला में टिप्पण में आलू प्याज की सब्जी भेज रही है यह बहुत ही गलत है
माता-पिता संस्कारित नहीं होंगे तब तक उनके बच्चे कभी संस्कारी हो ही नहीं सकते
युवाओं को किताबी ज्ञान से ज्यादा धर्म का ज्ञान होना बहुत जरूरी है
सभी को आर्यिका ने अपना शुभ आशीष दिया
अतिशय तीर्थ क्षेत्र सूतडा के अध्यक्ष महावीर जैन पराडा वाले निवाई ने सभी बाहर से आए मुनि भक्तों को आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया की क्षेत्र पर सभी कार्यकारिणी के प्रयास से दिन दुगना राज चौगुन विकास की ओर बढ़ रहा है जहां पर 18 कमरों का भव्य निर्माण हुआ है जिसमें तीन बड़े हॉल साधु संतों के लिए बनाए गए हैं शेष यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं तीर्थ क्षेत्र पर उपलब्ध है वहां के भूतपूर्व सरपंच बिरधीलाल जैन द्वारा बहुत ही क्षेत्र पर सहयोग दिया गया है उनका सभी ने आभार व्यक्त किया
समारोह दूर-दूर से मुनि भक्तों में जयपुर कोटा टोंक निवाई बूंदी नैनवा अलीगढ़ उनियारा निमोला साखना चौथ का बरवाड़ा बनेठा आदि स्थानों से मुनि भक्त पहुंचे

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here