11वर्ष बाद आगरा में भव्य मंगल प्रवेश मे उमडा जैन सैलाब

0
115

पैसा कमाना धर्म का कार्य नहीं
गुरु की सेवा करना ही धर्म का कार्य बताया

प्रवचन कैसरी विश्रांत सागर महाराज

11वर्ष बाद आगरा में भव्य मंगल प्रवेश मे उमडा जैन सैलाब

19जुन2023 सोमवार को मुनि ने बताया मनुष्य को पैसा पुण्य के उदय से मिलता है गुरु के साथ बिहार में चलना पुण्य कार्य बताया
मुनि ने बताया दान करने का सौभाग्य भी पुन्य से मिलता है
परिणाम की चिंता मत करो
पुरुषार्थ अच्छा करो
साधु संत समता में जिते हैं
गुरु की निंदा करने पर जीव के कर्म परिणाम ही बनते हैं
इस संसार में गुरु के आशीष से भक्त संसार से पार जाता है डूबने
वाले भक्त को अंगुली पकड़कर मुनिराज बचा लेते हैं
ऐसा मुनि ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here