108 प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज सागर जी महाराज को वर्षा योग का श्रीफल भेंट करते बड़ागांव बुंदेलखंड के श्रावक

0
36

108 विश्रांत सागर महाराज सत्संग का वर्षा योग बड़ागांव बुंदेलखंड में होगा

नैनवा जिला बूंदी 27 जून सोमवार धर्म नगरी बुंदेलखंड के बड़ागांव में काफी लंबे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश में चार महा बहेगी धर्म की गंगा वहां पर एक या दो अतिशय क्षेत्र नहीं
10 अतिशय क्षेत्रों का जानेआने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा

आप वहां पर आहार जी !पपौरा जी!
दोण गिरी !नैना गिरी टिकमगढ बुंदेलखंड !बेलाजी !पटना गंज! पटेरिया! एवं विरोगोदय तीर्थक्षेत्र! की वंदना करने का परम सौभाग्य प्राप्त होगा
मुनि ने बताया कि 4 माह वर्षा योग का सही अर्थ श्रावक व मुनि का मिलन ही वर्षा योग है ऐसे योग बहुत ही पुण्य से प्राप्त होना बताया मुनि ने यह भी बताया जहां जहां पर वर्षा योग होते हैं वह धर्म तीर्थ बन जाते हैं मुनि आने पर अनेकों प्रांतों से मुनि भक्तों पहुंचते हैं ऐसा पावन अवसर वर्ष में एक बार प्राप्त होता है ऐसा मुनि ने अपने उद्बोधन में बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here