नैनवा जिला बूंदी 17 सितंबर मंगलवार 2024
शांति वीर धर्म स्थल महावीर जिनालय पर जैन मुनि श्रुतेशसागर महाराज क्षुल्लक सुप्रकाश जी महाराज के परम सानिध्य में
दसवे रोज ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया*क्षुल्लक सुप्रकाश जी महाराज
कैश लोच संपन्न हुई
1008 भगवान वासूपूज्य का निर्माण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य
विनोद कुमार प्रमोद कुमार दीक्षित कुमार जैन बरमूडा परिवार ने प्राप्त किया
मुनि ने बताया कि इंसान को जीने की साधना सीखना चाहिए इंसान को वासना शैतान बना देती है उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पालने से इंसान अनोखी पहचान बन जाती है कठिन व्रत करने से मनुष्य की साधना व्रत नियम अंगीकार करती है
महाराज ने बताया की अपनी पत्नी को छोड़कर सभी माता बहनों को निर्मल दृष्टि से देखें शरीर से निर्मल परिणाम से देखें शरीर के अंदर 9 द्वारा हैं इनमें मल मूत्र भरा रहता है यह शरीर एक दिन नष्ट होना है इसमें किसी प्रकार का ममत्व नहीं रखना चाहिए आया है इसे एक दिनजाना ही होगा
कल प्रातः 8:00 व्रत उपवास करने वालों का शांति वीर धर्म स्थल पर महाराज जी के सानिध्य में पाडना होगा
विशुद्धी महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम संपन्न हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्ष रश्मि जैन वेद को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा सभी लोगों ने कार्यक्रम की पसंद आया
कार्यक्रम की मुख्य संचालिका श्रीमती संगीता जैन मोडीका
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावली