नैनंवा संवाददाता महावीर सरावगी
7 जनवरी सोमवार 2023
जिला बूंदी के
चोगान जैन
नसिया मंदिर में अपार धर्म प्रभावना के साथ शांति मंडल विधान का कार्यक्रम संपन्न हुआं
कार्यक्रम को देवेंद्र जैन प्रियंका जैन समरिया बूंदी के द्वारा संगीत भजनों के साथ लहरिया संगीत
श्वर में धर्म प्रभावना श्री जी का पालन झुलाकर मंडल विधान कार्यक्रम संपन्न हुआ
भक्तों ने दो-दो भगवान का जन्म कल्याण एवं तब कल्याण का अपार धर्म लाभ प्राप्त किया
बीच-बीच में महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान