1008 दिगंबर जैन पार्श्वनाथ चेत्तालय में मूर्ति स्थापना विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव मनाया

0
186

दिगंबर जैन पारसनाथ बिसपथ चेत्तालय में दो दिवसीय महोत्सव मनाया

108 आचार्य चंद्र सागर महाराज रक्षक देव क्षेत्रपाल की मूर्ति स्थापना विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव मनाया

नैनवा जिला बूंदी 24 मई और 25 मई गुरुवार को  दो दिवसीय महोत्सव  *24 मई प्रात 6.30श्रीजी का पंचामृत अभिषेकशांति धारा 7:00 बजे झंडारोहण 8:00 पात्र शक्ली करण विधान पूजन 25 मई गुरुवार को छत्तीसगढ़ श्रीजी का अभिषेक एम शांतिधारा 7:00 बजे क्षेत्रपाल विधान पद्मावती मां का पूजन एवं विश्व शांति महायज्ञ विसर्जन

मूर्ति स्थापना का सभी कार्यक्रम प्रतिष्ठा आचार्य नरेंद्र कुमार जैन शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर कुमार जैन सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया समाज के श्रेष्ठ गण प्रेम जैन मोदी का नरेंद्र भरनी वाला जयंत सोगानी जिनेंद्र सेठी बाबूलाल मारवाड़ा बाबूलाल पाटोदी महावीर बैद महेंद्र सेठी शैलेंद्र मारवाड़ा राजू अजमेरा समाज के महान श्रेष्ठयो  ने धर्म लाभ प्राप्त किया महिलाओं में वर्षा जैन सुनीता मोडीका उर्मिला मोडीका लाडबाई सेठी  मंजू मोडीका आदि ने धर्म लाभ प्राप्त किया दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here