श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैं प्रत्यक्ष श्रावक ने की जिनवाणी स्थापना।

0
144

बुरहानपुर में श्रुत पंचमी महोत्सव
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैं प्रत्यक्ष श्रावक ने की जिनवाणी स्थापना।

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बुरहानपुर में श्रुत पंचमी समारोह 24 मई 2023 बुधवार को कर्मयोगी डॉ. सुरेंद्र जैन भारती जी के आचार्य त व में श्रुत आराधना के साथ मनाया गया।

मूलनायक श्री जी का अभिषेक स्वर्ण कलश से एवं शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्तकर्ता.. डॉ. सुरेंद्र जैन भारती जी श्रीमती इंदिरा जैन। प्रथमा नु योग शास्त्र स्थापना करता श्री महावीर प्रसाद जी श्रीमती कंचन लता पहाड़िया, करण अनु योग शास्त्र स्थापना करता श्री विमल कुमार जी श्रीमती अंजलि पाटनी, चरणा नो योग शास्त्र स्थापना करता श्री वीरेंद्र कुमार जी सुनीता बड़जात्या एवं द्रव्य नु योग शास्त्र स्थापना करता समस्त उपस्थित महिला मंडल।

स्वर्गीय श्री गजेंद्र कुमार जी झांझ री, वडोदरा की स्मृति में मिलन झंझरी एवं श्रीमती मोनिका ने मार्फत विमल कुमार जी पाटनी के मंदिर जी में दान राशि प्रदान करी। जिनवाणी स्थापना करने के उपलक्ष में उपस्थित प्रत्येक श्रावक श्राविका ने निश्चित राशि प्रदान कर पुण्य अर्जित किया तथा सिर पर जिनवाणी धारण कर विराजमान की। श्रुत पंचमी के शुभ अवसर पर कई धर्म प्रेमियों ने ज्ञानदान की घोषणा करी।

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री भागचंद जी पहाड़िया ने बताया कि मंदिर जी में श्रुत पंचमी पूजन किया गया। डॉ. सुरेंद्र जैन भारती जी ने कार्यक्रम के मध्य””श्रुत पंचमी का महत्व”” विषय पर उद्बोधन दिया। मंदिर जी ट्रस्ट द्वारा विद्वान डॉ. सुरेंद्र भारती जी का तिलक, माला, श्रीफल से सम्मान अभिनंदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here