1008 आदिनाथ भगवान की शोभा यात्रा मुनि श्री के सानिध्य में – दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

0
319

ग्राम सिसोला में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
14 जून बुधवार को ग्राम शिशोला के नवीन आदिनाथ दिगंबर जैन जिनालय जैन मुनि श्री शुद्ब सागर जी महाराज छुल्यक अम्पन सागर जी महाराज के परम सानिध्य में विशाल आदिनाथ भगवान शोभा यात्रा इसमें गाजे बाजो के साथ महिलाएं केसरिया लिबास में मंगल कलश धारण करते हुए नृत्य की प्रस्तुति देते हुए
पुरुष वर्ग द्वारा श्री जी को सिर पर धारण करते हुए जय जयकार करते हुए कार्यक्रम स्थल पर भव्य जुलूस पहुंचा

चित्र का अनावरण देव लाल जैन गंगवाल बासी परिवार द्वारा
दीप प्रज्वलन दुर्गा लाल विमल कुमार जैन पोटलिया परिवार जजावर द्वारा
बाहर के पधारे सभी गांव के अतिथि गणों का समिति द्वारा सम्मान सत्कार किया गया
मुनि श्री शुद्बसागर महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में बताया
ने बताया कि नवीन जिनालय का आज शुभारंभ हुआ है यह पुण्य का दिन है जैन समाज के पास धन की कोई कमी नहीं है केवल मन की कमी होना बताया
जहां पर भी बाजे बजते हैं और शुभ कार्य का संकेत करते हैं
धर्म के कार्य करने से मनुष्य का जीवन का पुरुषार्थ बनता है
जिसका मन प्रसन्न रहता है उसे सामने वाला भी प्रश्न दिखाई देता है मनुष्य का मन सुंदर साफ होने पर वह करोड़पति से कम नहीं है करोड़ों का धन होने पर मन साफ नहीं होने पर वह गरीब होने के लक्षण नजर आते हैं
दिगंबर जैन समाज नैनवा द्वारा मुनि शुद्बसागर महाराज को वर्षा योग नैनवा करने के लिए श्रीफल भेट किया गया
ध्वजारोहण श्री शैलेंद्र कुमार जैन मारवाड़ा परिवार द्वारा किया गया

नैनवा समाज के मोहन मारवाड़ा महावीर सरावगी ज्ञानचंद जैन हरसोला दिनेश टोला विनोद कासलीवाल प्रकाश जैन बाबा कमल कासलीवाल आदि ने श्रीफल भेंट किया
मंदिर समिति अध्यक्ष प्रवीण जैन जजावर विमल जी जैन पदम जैन जजावर गणेश जी जैन महेंद्र जैन आदि महानुभाव ने बाहर से पधारे सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here