श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज गुरुग्राम ने निकाली विशाल रैली

0
309

शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज गुरुग्राम ने विशाल रैली निकाली जिसमें सभी जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे और 5000 से अधिक श्रावको ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज किया।

लगभग 3 km लंबा जलूस भगवान महावीर पार्क जैन मंदिर से प्रारंभ होकर लघु सचिवालय में डेप्युटी कमिश्नर गुरुग्राम को माननीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली में दिगंबर श्वेतांबर स्थानकवासी तेहरापंथी मूर्तिपूजक समाज सहित सभी घटकों ने जैन एकता का परिचय देते हुए अहिंसात्मक रूप से अपनी बात रखी और विरोध प्रदर्शन किया।

श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संदीप जैन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और CTM श्री दर्शन यादव को माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

रैली में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री नरेश जैन, श्री शांतिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर सेक्टर 4 के श्री अनिल जैन ,श्री एसएस जैन सभा न्यू रेलवे रोड के श्री प्रेमचंद जैन ,श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गुरुग्राम के श्री विमल सेठिया जैन ,श्री भगवान महावीर अभुदय क्षेत्र महावीर पार्क के श्री वीके जैन ,श्री एसएस जैन सभा न्यू कॉलोनी के श्री संदीप जैन, जैन समाज सेक्टर 14 के श्री रविंद्र जैन, श्री एसएस जैन सभा न्यू कॉलोनी के श्री ललित जैन, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर झाड़सा के श्री राकेश जैन, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पार्श्व गिरी के श्री दीपक जैन, श्री सिद्धांति शिकोहपुर गुरुग्राम के श्री राकेश जैन, श्री मुनीसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 15 के श्री देवेंद्र जैन ,श्री ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर आदर्श नगर के श्री देवेंद्र जैन, श्री ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 4 के श्री ऋषभ जैन ,

श्री उत्तम जी जैन ,श्री धर्मनाथ जैन मंदिर गोपाल नगर के श्री अमित जैन ,भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर पालम विहार के श्री पवन जैन, श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर राजीव चौक के श्री दिनेश जैन, श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर डीएलएफ के श्री राजपाल जैन ,श्री मल्लीनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 43 के श्री अशोक जैन, महावीर इंटरनेशनल

गुरुग्राम के श्री अशोक कुमार जैन ,जीतो गुरुग्राम चैप्टर सोसायटी श्री अनिल जैन ,जैन सभा डीएलएफ श्री नवीन जैन, वर्धमान परिवार सेवा ट्रस्ट गुरुग्राम श्री अशोक जैन, अरिहंत सोसायटी सेक्टर 57 राजीव जैन, जैन समाज के प्रवक्ता श्री अभय जैन (एडवोकेट),श्री कपिल जैन,श्री सैलेश जैन,श्री श्रीयांश जैन महिला मंडल से श्रीमती नीरा जैन ,श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती इंदु जैन,श्रीमती मीनू जैन , श्रीमती अनु जैन ने अथक प्रयास किया और इस रैली को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here