शिशोला नवीन जिनालय में आदिनाथ शांतिनाथ भगवान को अपार भक्तों महिलाओं के जय जयकारों से बिराजमान हुए

0
294

16जुन शुक्रवार को प्रात मंडल विधान हवन-यज्ञ पंडित नरेंद्र शास्त्री नैनवा द्बारा संपन्न हुआ
शुद्बसागर महाराज के सानिध्य में
बोलियां लगाई
1बोलीआदिनाथ भगवान को बिराजमान का सौभाग्य श्रेष्ठ गणेश योगेष दीपक शाह बड़ा नयागांव को सौभाग्य प्राप्त हुआ
श्रैठी कैलास मुकेश जैन जासुकाखैडा गांव निवासी
3 महेंद्र राजेंद्र कमल महावीर पऔटल्यआ शिशोला ने
4 महावीर महेंद्र दिनेश राजेंद्र कल्पित जैन टोलियां परिवार नैनवां जिला बूंदी ने सौभाग्य प्राप्त किया
5 दुर्गापाल विमल पारस नरेश जैन पोटलिया परिवार जजावर ने प्राप्त किया
सोनम ईद्भ का सौभाग्य गणेश जैन बड़ा नयागांव परिवार रहे
अनेक श्रेष्ठ द्वारा छोटी-छोटी बोलियों का लाभ प्राप्त किया
समारोह में दूर-दूर गांव से जिला बूंदी कोटा जयपुर निवाई टोंक उनियारा तालेड़ा धुवा गोठड़ा पेज की बावड़ी रानीपुरा जजावर नैनवा आदि गांव से अनेक महिलाएं भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया

शोभा यात्रा पर अनेक जैन परिवारों द्वारा पुष्प वर्षा आरती की गई
जिनालय की संपूर्ण भूमि देने वाले दाता सृष्टि श्री प्रकाश जैन बड़जात्या बूंदी वाले हाल मुकाम नैनवां यह भूमि दी गई समाज द्वारा मुनि श्री के सानिध्य में सम्मान किया गया
मुनि श्री शुद्ध सागर महाराज ने भक्तों को आशीष देते हुए कहा संसारी भोगो के सारे कार्य छोड़ कर जिनेंद्र देव के महोत्सव में आते हैं उन्हें सदा ही जीवन में शांति और मंगल ही मंगल होता है ऐसा मुनि श्री ने सभी भक्तों को आशीष दिया
, सिसोला ग्राम में केवल मात्र एक ही जैन परिवार है महेंद्र कुमार जैन पोटलिया परिवारजहां पर इतना बड़ा महोत्सव संपन्न हुआ
दिगंबर जैन समाज नैनवा द्वारा एक बस भगवान का महोत्सव देखने पहुंचे

महावीर कुमार जैन सरावगी
जैन समाज प्रवक्ता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here