फागी संवाददाता
विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून 2023 को दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन एवं राज. रीजन जयपुर के आव्हान पर दिगंबर जैन सोशल तीर्थंकर जयपुर द्वारा दुर्गापुरा पार्क में वृहद वृक्षारोपण किया गया एवं नियमित रूप से पानी देने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश- आभा गंगवाल कार्याध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा वृक्ष लगाये गये, जीवन बचायेंगे के संकल्प के साथ अशोक, शीशम, नीम,मीठा नीम आदि के पौधे लगाये गये ।इस अवसर पर अध्यक्ष डां.एम.एल जैन ” मणि “-डां शान्तिजैन”मणि”, सचिव विजय-पुष्पाजी कासलीवाल,सुरेश-आभा एवं प्रेमचंद-कान्ता गंगवाल,डां मनीष-डां अलका,,कान्ता मालपुरा,सुमित-मंजू बडज्याता,कमल पाटनी,एन के सेठी,रमेश-संजना,श्री अमर-वर्षा आदि ,दर्जनों सदस्यगणो की गरिमामयी उपस्थिति रही, कार्यक्रम में अमर-वर्षा जी को तीर्थंकर ग्रुप की ओर से दुर्गापुरा पार्क में वृक्षारोपण करने की स्वीकृती दिलाने पर बहुत बहुत धन्यावाद।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान