वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस पर निर्माण लड्डू चढ़ाया

0
243

नैनवा जिला बूंदी 28 सितंबर 2023 गुरुवार को शंहर के बीचों बीच बसा हुआ दिगंबर जैन सवाईराम जिनालय के व्यवस्थापक पारस कुमार जैन कागला ने बताया
जिनालय में दसों दिन पयुषंण पर्व पर सामूहिक पूजन कर धर्म लाभ प्राप्त किया आज 1008 वासु पूज्य भगवान का निर्माण दिवस पर लड्डू चढ़ाया

संघीयों के सरावगी समाज समाज जैन मंदिर में दसों दिन तक अपार महिलाओं ने सामूहिक पूजन धर्म लाभ प्राप्त किया मोक्ष कल्याण दिवस पर के वासुपूज्य भगवान की पूजन का धर्म लाभ प्राप्त किया

महिलाओं में ममता जैन मोडीका विना जैन वेद चेतना जैनपाटनी गुणमाला मारवाड़ा प्रसनंदेवी जैन अपार महिलाओं ने सामूहिक पूजन का धर्म लाभ लिया

खंडेलवाल खंडेलवाल सरावगी तेरापंथ जैन मंदिर में
प्रतिदिन महिलाओं ने दसों दिन सामूहिक पयुषंण महापर्व पूजन शांति धारा की
प्रतिदिन शाय कल 48 दीपको से भक्तामर स्तोत्र पाठ की नियमित आरती चलरही है अपार भक्तों ने धर्म लाभ प्राप्त किया
पयुषंण महापर्व में अपार महिलाओं ने सामूहिक पुजन कर धर्म लाभ प्राप्त किया उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की सामूहिक पूजन की गई

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here