फागी के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नौ दिवसीय सम्यक श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ भव्य समापन – राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

0
189

फागी के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहे नो दिवसीय सम्यक शिक्षण शिविर का आज विजेता बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कार वितरण के साथ शिविर का समापन हुआ जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया किआज धर्म रक्षक पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा और सामूहिक रूप से अष्टद्रव्यों से पूजन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जैन युवा परिषद फागी की अगुवाई में शास्त्री सत्येंद्र भैया एवं सम्यक भैया का सकल जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया।इसी कार्यक्रम में धर्म रक्षक पाठशाला के अध्यक्ष अशोक कागला एवं संयोजक निखिल जैन तथा व्यवस्थापक विनोद मोदी की अगुवाई में सकल जैन समाज द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें
बाल बोध भाग 1 – अरिहंत जैन को प्रथम,प्रांजल जैन द्वितीय, विकांशी जैन तृतीय ।
*बाल बोध भाग 2 -* आहना जैन प्रथम, नेहा जैन द्वितीय, नविष्का जैन तृतीय ।
छहढाला- अंजलि जैन प्रथम,मानसी जैन द्वितीय, अविका जैन तृतीय ।
भक्तामर स्तोत्र- श्रीमती टीना जैन व मानसी जैन प्रथम, अविका जैन द्वितीय, अधर्वी जैन तृतीय ।
तत्वार्थ सूत्र- श्रीमती सुनीता मोदी प्रथम, श्रीमती रानी जैन द्वितीय,श्रीमती टीना जैन तृतीय ।
रत्नकरण्डश्रावकाचार – श्रीमती रानी जैन प्रथम, श्रीमती सुनीता मोदी द्वितीय,श्रीमती संगीता जैन को तृतीय पुरस्कार का प्रमाण पत्र देकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया। गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,पं.संतोष बजाज,पं.केलास कडीला, शिखर मोदी,सोभाग सिंघल, महेंद्र गोधा, पारस नला,महेंद्र बावड़ी, महावीर मोदी,सुरेश डेठानी, धर्मचंद पीपलू, सुरेंद्र पंसारी, विनोद कलवाडा,, अनिल कठमाना, अशोक कागला,नीरज झंडा, पारस मोदी,मितेश लदाना, कमलेश चोधरी, कमलेश सिंघल, राजकुमार मांदी, मुकेश गिंदोडी, विनोद मोदी, त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here