जयपुर में श्री दिगम्बर जैन थम्म की नसिया जी खोर दरवाजा आमेर में जैन धर्म के 13 वें तीर्थंकर श्री विमलनाथ भगवान का मनाया मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से – राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

0
292

जयपुर 09जून श्री दिगंबर जैन मंदिर नसियां कीर्तिस्तम्भ,(थम्म की नसियां)खोरदरवाजा-आमेर,जयपुर मे जैन समाज के 13 वें तीर्थंकर देवाधिदेव १००८श्रीविमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस शुभ अवसर पर मूलनायक 1008श्री विमलनाथ भगवान जी का अभिषेक तथा शांति धारा के उपरांत पूजा अर्चना के साथ निर्वाणकाण्ड भाषा बोलकर मोक्षकल्याणक का निर्वाण लाडू व अर्घ चढ़ाये गये। कार्यक्रम में नेमीनाथ साँवलाजी (आमेर)ट्रस्ट एवं अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के मानद् मंत्री महेंद्र कुमार जी जैन पाटनी, पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य एन०के०सेठी, सदस्य प्रदीप कुमार जैन, क्षेत्र के अन्य मन्दिरान् समिति के सदस्य योगेश टोडरका, प्रदीप ठोलिया,डा० राजेन्द्र कुमार जैन सहित राजेश बड़जात्या, सुरेन्द्र मोदी, संजय जैन, दिनेश जैन एवं अन्य साधर्मी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कीर्तिस्तम्भ नसियाॅ के प्रबंधकर्ता, प्रबन्ध कारिणी कमेटी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here