कुण्डलपुर सार्वजनिक न्यास की वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न

0
314

कुण्डलपुर। – श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलगिरि कुण्डलपुर सार्वजनिक न्यास की वार्षिक आम सभा की बैठक गत दिवस विद्या भवन कुण्डलपुर में आयोजित की गई। बैठक में दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ढाना ने आम सभा की अध्यक्षता की।

मंगलाचरण ब्रह्मचारिणी विभा दीदी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि एवं मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा पूज्य बड़े बाबा एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । मुकेश जैन ढाना का स्वागत कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ व महामंत्री चौधरी रूपचंद जैन द्वारा किया गया साथ ही मंच पर विराजमान कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई, जैन पंचायत दमोह अध्यक्ष सुधीर जैन, कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, डॉ रमेश बजाज ,अजित कण्डया, रतनचंद जैन, अशोक सराफ, महामंत्री रूपचंद जैन, कोषाध्यक्ष नेमीचंद जैन बजाज का अभिवादन मंत्री ललित सराफ, नेम कुमार सराफ ,पदमचंद खली, गिरीश नायक, महेश दिगंबर, अजय निरमा आदि ने किया। बैठक में विषय सूची अनुसार प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए । महामंत्री द्वारा क्षेत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बड़े बाबा मंदिर निर्माण की जानकारी समिति के राजेश चौधरी ने प्रस्तुत की। अध्यक्ष की अनुमति से अनेक सदस्यों ने अपने सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए ।

सभा अध्यक्ष मुकेश ढाना ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कुण्डलपुर बड़े बाबा का दरबार है ,जिनको भी बड़े बाबा की सेवा का अवसर मिल रहा है बे बड़े पुण्य शाली हैं, इतना बड़ा तीर्थ क्षेत्र है सभी समन्वय से सेवा कार्य करें, छोटी सोच रखेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे ,बड़ी सोच रखें , एकता में ही ताकत होती है। आगे बढ़ कर कार्य करें। बड़े बाबा का इतना बड़ा कार्य हुआ भूतो ना भविष्यति। देश की समाज की निगाहों में कुण्डलपुर कमेटी रहती है । बड़े बाबा छोटे बाबा की कृपा, आशीर्वाद आपको मिल रहा है। सभा का संचालन प्रचार मंत्री जय कुमार जैन जलज हटा ने किया , इस अवसर पर कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों के साथ सामान्य सभा के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।

( राजेश रागी बकस्वाहा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here