यमुनानगर, 13 फरवरी (डा. आर. के. जैन):
रोज़वुड स्कूल के प्रांगण में नौवां स्थापना दिवस का आयोजन धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक दीपक माथुर व प्रदीप माथुर ने की तथा संचालन प्राचार्य कुमुद सेठी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनु कृष्ण सिंगला ने भाग लिया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी विनोद भसीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रवज्जलन व सरस्वती वंदना से किया गया। कुमुद सेठी ने स्कूल उपलब्धियों की जानकारी दी व अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल तथा घर दोनों ही जगाहों पर धार्मिक शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने का प्रयास किया जाना चाहिये, क्योंकि यह बच्चे जिस महौल में रहते है वही सीखते व अपनाते है। अगर इनकों अच्छे संस्कार व अच्छा वातावरण मिलेगा तो यह समाज व देश का नाम आवश्य ही रौशन करेगें। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि यह नन्हे बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह है, हम इन्हे जिस सांचे में ढालेगें यह बच्चे वही रूप धारण कर लेगें, इस लिये हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम इन्हे अच्छ शिक्ष, अच्छ वातावार्ण के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिये युवा पीढ़ी व बच्चे ही भविष्य होते है बच्चे जैसे बनेगें देश को उसी दिशा में लेकर जायेगे, इस लिये भी बच्चों को शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारी होना भी आवश्यक है और बच्चों को संस्कारी बानाने का कार्य शिक्षक व अविभावक दोनो का है। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, राजस्थानी नृत्य, स्कूल चलो नाटिका, जय श्री राम नृत्य, गुजराती गरबा, पंजाबी भंगड़ा प्रस्तुत किये, जिसे देख कर सभी मत्रमुग्द रह गये। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों तथा पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनीष माथुर, अपूर्वा माथुर, मयंक माथुर, कोमल माथुर, मिनाक्षी, रेणु, नितिका, जय कौर, रेखा, वसुधा, वंदना व दीपिका आदि ने सहयोग दिया।
मुख्य अतिथि का स्वाागत करते शिक्षक व प्रस्तुति देते बच्चे……………(डा. आर. के. जैन)