सोनीनगर जैन मन्दिर में बीसंवी सदी के प्रथम आचार्य षान्तिसागरजी महाराज का 100वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया ।

0
6

!! श्री आदिनाथाय8नमः !!
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति
सेठ भागचंद सोनी नगर, फायसागर रोड, अजमेर

सोनीनगर जैन मन्दिर में बीसंवी सदी के प्रथम आचार्य षान्तिसागरजी महाराज का 100वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया ।
अजमेर 14 अक्टूबर, 2024 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिरजी में त्रिदिवसीय आचार्य 108 षान्तिसागरजी महाराज का त्रिदिवसीय आचार्य पदारोहण दिवस मनाया जा रहा है ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि बीसवीं सदी के प्रथम आचार्य 108श्री षान्तिसागरजी महाराज का 100वां आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी महोत्सव पूरे भारतवर्ष में दिनांक 13 अक्टूबर 2024 से 3 अक्टूबर 2025 तक मनाया जायेगा । इसके अन्तर्गत आज सोनीनगर जैन मन्दिरजी में डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देषन नित्य नियम अभिषेक, वृहदषान्तिधारा ललित कुमार पाटनी व प्रकाष पल्लीवाल द्वारा की गई तथा आचार्यश्री की पूजन, महाआरती आदि की गई ।
डॉ. राजकुमार गोधा ने बताया कि बीसवीं सदी के प्रथम आचार्य श्री शान्तिसागरजी महाराज का जन्म आषाढ बदी 6 सन् 1972 को भोजग्राम जिला बेलगांव कर्नाटक में हुआ जिनके बचपन का नाम सातगौडा पाटिल पिता का नाम भीमगौडा पाटिल, माता का नाम सत्यवती था आपने क्षुल्लक दीक्षा ज्येष्ठ शुक्ला 13 सन् 1914 में ग्राम उत्तूर जिला कोल्हापुर में मुनि 108 श्री देवेन्द्रकीर्ति महाराज से ली तथा मुनि दीक्षा फाल्गुन शु 14 सन् 1920 में ग्राम येरनाल जिला बेलगांव मुनि श्री देवेन्द्रकीर्ति महाराज से प्राप्त की तथा आचार्य पद आष्विनशु. 11 सन् 1924 ग्राम समडोली जिला सांगली में तथा चारित्र चक्रवर्ती की उपाधि सन् 1937 में गजंपथा में मिला तथा समाधिमरण 1955 में कुंथलगिरी सि़द्वक्षेत्र में हुई आपने अनेक दीक्षायें देकर चतुर्विध संघ सहित दक्षिण से उत्तर और पूर्व की ओर सारे भारत में मंगल विहार करके दिगम्बर जैन मुनि परम्परा को पुर्नजीवित किया ।
आपने अंत में कुंथलगिरी क्षेत्र पर सल्लेखंना लेकर अपने जीवनकाल में अपना आचार्यपद अपने प्रथम षिष्य मुनि श्री वीरसागरजी महाराज को प्रदान किया ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज के समारोह में निर्मल गदिया, रमेष पाटनी, शान्तिलाल पाटनी, मोहनलाल जैन, नवीन कासलीवाल, दीपक दोसी, संजय कुमार जैन, पारस दोसी, मनोज अजमेरा,ष्याम बडजात्या, प्रदीप बडजात्या, पवन पाटनी, मनोज अजमेरा, मनोज कासलीवाल, निर्मल गंगवाल, सुलोचना गोधा, रंजना दोसी, चंदा दोसी, मुन्नीदेवी, किरण देवी, प्रभा पाटनी, सीमा जैन, ममता दोसी, पिंकी बज, मंजू गंगवाल, रेणु मित्तल, मंजू पहाडिया आदि गणमान्य श्रावक थे ।
संजय कुमार जैन  प्रवक्ता 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here