सुर विद्या सीज़न 2के फाइनल में पहुंची बांसवाड़ा की प्रतिभा दिशी जैन का डडूका मे अभिनंदन

0
13

बांसवाड़ा की प्रख्यात भजन गायिका, गरबा विशेषज्ञा, जैन भजन एवं लावणियो को अपने मधुर सुरों से महिमा मंडित करने वाली वागड़ की बेटी कु. दिशी जैन का जिनवाणी चैनल पर प्रसारित सुर विधा संगीत प्रतियोगिता सीजन 2के फाइनल राउंड में पहुंचने पर डडूका में फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि कु दिशी 21फरवरी से प्रारंभ वोटिंग राउंड हेतु अपने सभी प्रशंसकों से गांव गांव संपर्क करने अपने पिता जितेश जैन एवं मां कविता जैन के साथ निकली हैं। फेडरेशन की ओर से महिला प्रकोष्ठ की कुसुम कोठिया ने दिशी को उपरणा ओढ़ा कर, तिलक एवं माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया। दिशी को फेडरेशन का विशेष फोल्डर दिव्य दृष्टि भेट कर ऑडियंस वोटिंग राउंड में उनकी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी गई। आयोजन मे कोठिया संयुक्त परिवार डडूका के मुखिया बदामीलाल कोठिया, राजेन्द्र कोठिया, अनिल कोठिया, रजनी कोठिया, निशा कोठिया सहित सभी परिजनों ने दिशी को आशीर्वाद दिया। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार कविता जैन ने प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here