सहस्रकूट विज्ञातीर्थ पर मनाया गया श्री शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

0
9

ग्राम गुंसी जिला टोंक राजस्थान 11 सितंबर शुक्रवार 2024
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी राजस्थान की पावन धरा पर चातुर्मास रत परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में श्री अनिल अरविंद जैन सपरिवार श्याम नगर जयपुर वालों ने जन्मदिन पर श्री कल्याण मंदिर विधान का भव्य आयोजन किया। प्रतिक जैन सेठी ने बताया की इसी के साथ श्री शीतलनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर उन्हें निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ । इस विधान में 44 अर्घ्य चढ़ाकर भगवान पारसनाथ की आराधना बड़े उत्साह के साथ भक्तों ने की।अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का परम सौभाग्य राकेश कमलेश जैन आवां वाले कोटा सपरिवार को प्राप्त हुआ एवं गुरुभक्त राजेंद्र जैन जयपुर ने सुपुत्र दिव्य जैन के जन्मदिन पर अभिषेक शांतिधारा करवायी। दस दिवसीय आराधना महोत्सव के अंतर्गत भक्तामर की दीपार्चना कराने का सौभाग्य श्रीमान बाबूलाल जी बडजात्या देवली सपरिवार को प्राप्त हुआ‌। आर्यिका संघ की आहारचर्या महिला मंडल निवाई शिमला मोटूका एवं सोहनदेवी नानेर वालों ने प्राप्त किया। सहस्रकूट विज्ञातीर्थ ट्रस्ट के द्वारा दी गई सुविधाओं जैसे भोजनशाला आवास व्यवस्था आदि का यात्रीगण लाभ ले रहे हैं।

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here