समाज की बेटी समाज में इस उद्देश्य के साथ दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का परिचय सम्मेलन संपन्न

0
3

इंदौर । आज के व्यस्ततम दौर में युवक युवती परिचय सम्मेलन जीवनसाथी को ढूंढने का प्रभावी माध्यम है। इस प्रकार के आयोजन समाज के बहुमुखी विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उद्गार रविवार को दस्तूर गार्डन में आयोजित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का फेडरेशन के तृतीय परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर ललवानी ने व्यक्त किये। इस अवसर पर विशेष अतिथि विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि परिचय सम्मेलन अपनी संस्कृति और संबंधों को संवारने में सार्थक भूमिका निभाते हैं इसलिए आज परिचय सम्मेलन विभिन्न समाजों की अनिवार्य आवश्यकता बन गए हैं। फेडरेशन की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल ने कहा किफेडरेशन द्वाराआयोजित परिचय सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य है समाज की बेटी समाज में ही विवाहित हो अतः में सभी सेआव्हान करती हूं कि इस उद्देश्य को समाज एवं सम्मेलन में सम्मिलित समस्त अभिभावक गण एवं प्रत्याशी साकार करें।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर 1200 प्रत्याशियों के परिचय से परिपूर्ण आकर्षक बहुरंगी पत्रिका परिचय पुष्प स्वयंवर संचयिका का विमोचन संपादक द्वय कीर्ति पांड्या एवं मनीष जैन ने अतिथियों से कराया। सम्मेलन में 260 प्रत्याशियों ने परिचय दिया एवं वीडियो के माध्यम से भी प्रत्याशियों का परिचय चित्र सहित स्क्रीन पर दिखाया गया। अतिथियों का स्वागत फेडरेशन के अध्यक्ष मनोहर झांझरी,विनय जैन चोधरी संजय पापडीवाल,अमित कासलीवाल एवं बाहुबली पांड्या ने किया। सम्मेलन में समाज श्रेष्ठी टी के वेद , विमल अजमेरा,होलास सोनी, कमलेश कासलीवाल प्रदीप चौधरी भुपेंद्र जैन मनोज बाकलीवाल एवं पार्षद राजीव जैन एवं राकेश जैन एम आई सी आदि गणमान्य उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र का संचालन हंसमुख गांधी एवं सुशील पांडया ने किया एवं परिचय सत्र का संचालन रेडियो एनाउंसर अनुराग जैन एवं डॉ प्रीति जैन ने किया।
– राजेश जैन दद्दू
इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here