शिशोला ग्राम में नवीन जिनालय का तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 14 जून से 16 जून तक होगा -महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

0
336

नैनवा जिला बूंदी 10 जून शनिवार उपखंड केग्राम सिसोला में 1008 भगवान आदिनाथ जिनालय नवनिर्मित मंदिर का शिखर वेदी प्रतिष्ठा जिन बिंब स्थापना शांतिनाथ मंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ 14 जून होंगे
15 जून को प्रातकाल 6:00 बजे नित्य नियम पूजन अभिषेक शातिधारा 8-30 शोभा यात्रा नगर में निकाली जावेगी 10-15 ध्वजारोहण होगा 12.15 इद्ब प्रतिष्ठा मंडल प्रतिष्ठा पांडाल शुद्धि मंडल विधान कार्यक्रम संपन्न होगा
16 जून को 11:15 पर नवीन बेदी में श्री जी विराजमान होंगे
जिनालय समिति के अध्यक्ष प्रवीन जैन जजावर वालों ने बताया कि सभी कार्य प्रतिष्ठा चार्य नरेंद्र कुमार शास्त्री नैनवा द्बारा संपन्न संपन्न कराए जाएंगे

दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता
महावीर कुमार जैन सरावगी ने बताया सभी कार्य को *महामुनी 108 शुद्बसागर महाराज 105 क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज के पावन सानिध्य में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे आयोजक समिति के महेंद्र जैन पोटलिया विमल जैन जजावर गणेश जैन बोहरा मुकेश जैन ने बताया इस महोत्सव में दूर-दूर से भक्त श्रावक पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे मुनिश्री के मंगलमय प्रवचन सुनने का लाभ प्राप्त होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here