शान्तिनाथ जैन मंदिर के स्थापना के प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं ने भक्तामर विधान अनुष्ठान किया

0
13
निम्बाहेड़ा। यहाँ धर्मवलम्बियो ने सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे आयोजित श्री शान्तिनाथ जिनालय के प्रथम स्थापना कार्यक्रम का आरम्भ बुधवार को भक्तामर विधान अनुष्ठान से किया।
समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस के अंतर्गत बुधवार को प्रथम दिवस पर समाजजनो ने श्री आदिनाथ मंदिर मे श्री भक्तामर विधान अनुष्ठान का आयोज़न विधानाचार्य पंडित अभिषेक जैन शास्त्री कोटा के सानिध्य मे सम्पन्न कराया। श्रद्धांलुओं ने विधि पूर्वक 48 भक्तामर मंत्रोचार के साथ जिन प्रतिमा के समक्ष अर्घ्य चढ़ाये ओर प्रत्येक मंत्र पर बारी बारी से दीप प्रजवलित किया। विधान से पूर्व श्री जिनाभिषेक शांतिधारा ओर विधान मांड़ने पर पांच कलशो कि स्थापना कर पूजा अनुष्ठान सम्पन्न किये । अपराह्न को शान्तिनाथ मंदिर मे शास्त्र स्वाध्याय धर्म विवेचना ओर धर्म शंका समाधान के कार्यक्रम के अलावा सकल जैन समाज कि महिलाओ ने चौबीसी का मंगल गान किया। समाज अध्यक्ष सुशील काला ओर महामंत्री मनोज़ पटवारी ने बताया कि गुरुवार को दूसरे दिवस पर प्रातः 7 बजे से श्री शान्तिनाथ मंदिर मे शन्तिनाथ विधान पूजा का आयोजन होगा वही रात्रि को प्रख्यात भजन गायक प्रशांत जैन एंड पार्टी कि स्वर लहरी से भक्ति संध्या मे श्रद्धांलू जन भाव भक्ति से सरोबार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here