विश्व प्रसिद्ध अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद ( रजि.) दिल्ली का सप्तम राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 31 मार्च 2024 को अनेकांत सेवा संस्थान, सलूम्बर के तत्वाधान में A V S स्कूल सलूम्बर में बड़ी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता परिषद के संस्थापक, अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी दिल्ली ने की। संयोजक प्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य श्री सुरेन्द्र जैन सलूम्बर रहे।
सम्मेलन में समस्त भारत से पधारे लगभग 50 जैन विद्वान ज्योतिषियों ने भाग लिया। सभी ने ज्योतिष की अनेक विधाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिनमें डॉ टीकम चन्द जैन, दिल्ली, डॉ जयेन्द्र कीर्ति उज्जैन, डॉ हुकुमचंद जैन ग्वालियर , डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैन उदयपुर, डॉ अरविंद जैन दिल्ली, कर्नाटक से श्री शांतिनाथ उपाध्ये, ग्वालियर से श्री सुनील जैन भंडारी, श्री लक्ष्मी चन्द जैन मुरादाबाद, श्री अभिषेक जैन घुवारा प्रमुख रहे।
इस अवसर पर अनेकांत सेवा संस्थान, सलूम्बर द्वारा परिषद के अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी दिल्ली को “ज्योतिष मार्तण्ड” की उपाधि से अलंकृत किया गया।
परिषद की ओर से भी प्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य सुरेन्द्र जैन जी, सलूम्बर को ज्योतिष के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के उपलक्ष्य में “ज्योतिष विभूषण” की उपाधि से सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति वाचन परिषद के प्रचार मंत्री पं दीपक जैन शास्त्री दिल्ली द्वारा किया गया। सम्मेलन में राजस्थान के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष श्री प्रभुलाल जी, सेवानिवृत्त जयप्रकाश जी एवं विमल भट्ट आदि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत अनेकांत सेवा संस्थान के डायरेक्टर डॉ पुष्पेन्द्र जैन, डॉ प्रिन्स जैन, संस्थान के सचिव श्री दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार जैन, मयंक जैन सहित ट्रस्टियों ने किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री वीरेन्द्र जैन सलूम्बर, एवं परिषद के सलाहकार श्री देवेन्द्र कुमार जैन ने किया।
कार्यक्रम समापन के पश्चात परिषद के समस्त सदस्यों ने पारसोला में विराजमान वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्द्धमान सागर ससंघ के दर्शन किए। आचार्य श्री ने परिषद को निरन्तर उन्नति करने का आशीर्वाद प्रदान किया। सभी ने सांयकालीन आरती एवं गुरूभक्ति की। पारसोला जैन समाज द्वारा सभी का स्वागत– सम्मान किया गया।
उदयपुर में रत्न विज्ञान के विद्वान पंडित राजेन्द्र प्रसाद जैन जी ने परिषद के सभी सदस्यों का अपने निवास स्थान पर स्वागत सत्कार किया। परिषद ने उन्हें ‘मेवाड़ जैन ज्योतिष रत्न’ की उपाधि से एवं उनकी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी जैन को ‘मेवाड़ जैन ज्योतिष नारी रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया। प्रशस्ति वाचन परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अरविंद जैन शास्त्री एवं प्रचार मंत्री पं दीपक जैन शास्त्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने वात्सल्य भोज ग्रहण किया।
सभी सदस्यों ने राजस्थान के ऐतिहासिक जैन तीर्थ अनिन्दा पार्श्वनाथ जी, रणकपुर एवं माउंट आबू में दिलवाड़े के प्रसिद्ध जैन मंदिरों के दर्शन किए।
अधिवेशन में जयपुर से श्री विनोद जैन, श्री पीयूष जैन, श्री जयकुमार जैन, श्री मुकेश जैन, श्रीमती सुनीता जैन, आगरा से पंडित महावीर प्रसाद जैन, बड़ौत से धीरज जैन, श्री रजत जैन, दिल्ली से परिषद के कोषाध्यक्ष श्री सुमेर चन्द जैन, श्री बी के जैन, श्री राकेश जैन, श्री शोभित जैन, पंडित प्रदीप जैन, श्री सुशील जैन, श्री अशोक जैन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमति शिवानी जैन, श्रीमती राजेश जैन, कर्नाटक से श्रीमति प्रेमा उपाध्ये आदि ने भाग लिया।
परिषद के समस्त सदस्यों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया