कोलकाता के ऐतिहासिक श्री दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगाछिया स्थित मानस्तंभ पर विराजमान प्रभु पार्श्वनाथ भगवान का महा-मस्तकाभिषेक
पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सान्निध्य में लगभग 18 वर्षों उपरांत कल दिनांक 23 नवंबर रविवार से पुनः भव्य स्वरूप में मानस्तंभ का महामस्तिकाभिषेक आयोजित होने जा रहा है।
धर्मनगरी कोलकाता में हो रहे इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम के सह संयोजक श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि इस दिव्य अवसर में कोलकाता,बृहतर कोलकाता एवं भारतबर्ष के सभी साधर्मी अभिषेक कर सकेंगे
उन्होंने सभी साधर्मी को इस भव्य कार्यक्रम से जुड़ने का निवेदन किया












