पद्मावती की चेयरपर्सन व कैम्प की संयोजक मीना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माॅं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित पूर्वयी जोशी द्वारा किया गया ,
संरक्षक कमल गंगवाल व अशोक छाजेड़ ने इस मौके पर बताया कि सामाजिक सरोकार के उद्धेश्य के तहत आयोजित समर केम्प मैं पदमचंद जैन ,अशोक छाजेड़,कमल गंगवाल व विजय पांड्या ने कैम्प के प्रत्येक बच्चे को उनकी प्रतिभानुसार सम्मानित करने की घोषणा की और ऐसे कैम्प शहर के प्रमुख कॉलोनियों मैं भी आयोजित किये जायेंगे ।
पंडित सुदामा जी ने अपनी तरफ से कैम्प के दौरान बच्चों को धार्मिक यात्रा की निःशुल्क घोषणा की जो अति प्रशंसनीय था ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मीना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया सभी ने इस कार्यक्रम पर अपने सम्बोधन दिए ।
इस अवसर पर पदमचंद जैन , प्रेम चंद जैन ,अशोक छाजेड़,कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली ,विजय पांड्या,महिला सशक्तिकरण की को डायरेक्टर अलका दुधेडिया ,अखिल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ,संजय तिवारी ,मोना जैन, निकिता पंचोली, ज्योति जैन, लक्ष्मी चोरड़िया, कल्पना जैन आदि उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय तिवारी का अभुतपूर्व सहयोग रहा ।