महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलानाको गोद लिया: विद्यालय ने किया राष्ट्रीय बालिका दिवस, वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

0
1

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलाना में राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव के साथ-साथ वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2026 का भव्य आयोजन खेल मैदान मलाना में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ दिनेश सिंह राव ने की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया सैमसन उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोटिया तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबीईओ सुरेश चंद्र पाटीदार एवं मनोज कुमार शाह ने मंच को सुशोभित किया।
मंचासीन अतिथियों में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य वजेग भाई पाटीदार, प्रकाश चंद्र डाबी, शिक्षाविद शंकर लाल डाबी, उप सरपंच मलाना लोकेश पाटीदार, नानू भाई डाबी, लाल शंकर डोडियार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जन सहयोग से निर्मित भवन पर बने तीन नवीन कमरों के उद्घाटन से हुई, जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं ग्रामीणजनों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात नवनिर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। प्रमुख भामाशाह श्री वीरेंद्र जी पाटीदार को शाल ओढ़ाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि माया सैमसन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन एवं व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। वहीं एसडीएमसी सदस्य वजेग भाई पाटीदार ने भौतिक विकास के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति पर विशेष जोर दिया।
वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। सत्र पर्यंत उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से छात्र योगेश पाटीदार को स्किल एग्जिबिशन कम कंपटीशन करियर फेयर में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया तथा उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर के संस्थापक सचिव वीर अजीत कोठिया ने मलाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल को गोद लेने की घोषणा कर इसके शैक्षणिक, भौतिक एवं स्वास्थ्य जागरुकता विषयक कार्यों में समर्पित सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापिका नैना जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन उप प्रधानाचार्य राकेश पाटीदार द्वारा किया गया।
समारोह ने विद्यालय, अभिभावकों एवं ग्रामीण समुदाय के बीच शिक्षा के प्रति सकारात्मक सहयोग और उत्साह का सशक्त संदेश दिया। 🌸📚

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here