मां अहिल्या की नगरी प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर में दिगंबर जैन संत आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महामुनि राज के शिष्य परम पूज्य मुनि श्रुत संवेगी आदित्य सागर अप्रमित सागर सहज सागर आराध्य सागर एवं छुल्लक श्रेयस सागर संसघ का भव्य मंगल प्रवेश चल समारोह मोदी जी की नसियां बड़ा गणपति से बेड बाजे बग्घी घोड़े और लवाजमे के साथ निकला। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समाज जन ने बड़े उत्साह श्रध्दा उमंग उल्लास के साथ मुनि संसघ की अगवानी की । इस अवसर पर मार्ग में गुरु चरणों के पाद प्रक्षालन की होड़ लगी।मार्ग में गुरु भक्तों का उल्लास भक्ति देखते ही बन रहा था
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के तत्वावधान एवं सकल जैन समाज के तत्वावधान में निकलकर चल समारोह अंजनी नगर पहुंचा। विभिन्न स्थानों पर पर समाज जन ने स्वागत मंच लगाकर पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया अंजनी नगर जैन समाज द्वारा 108 थाल सजाकर परमपूज्य मुनि संसघ का पाद प्रक्षालन एवं आरती की मांगलिक भवन पहुंचने पर नगर के सभी मंदिर समितियों के अध्यक्षों एवं बहार से पधारे गुरु भक्तों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर आचार्य श्री विशुद्ध सागर के चित्र का अनावरण कर मुनि संसघ को जिनवाणी भेंट की गई। इस अवसर पर कोटा जयपुर भोपाल उज्जैन से गुरु भक्त बहार से पधारे गुरु भक्त समर्पण समूह के चिराग गोधा अतिशय जैन हर्ष जैन श्रेयांस गंगवाल विकास रारा एवं दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के सुशील पांड्या हंसमुख गांधी डॉ जैनेन्द्र जैन राजेन्द्र सोनी देवेन्द्र सोगानी ऋषभ पाटनी राजेश काला भुपेंद्र जैन मयंक जैन विजेन्द्र सोगानी डॉ अभिषेक जैन एवं समाज जन ने भव्य मंगल अगवानी की
इंदौर
राजेश जैन दद्दू
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha