अजमेर 17 जनवरी 2026 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर में आज 1008 श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया प्रातः7.00 बजे मूलनायक आदिनाथ भगवान के अभिषेक एंव वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य उत्तम पाटनी परिवार एंव सुनील कासलीवल, कमल बाकलीवाल, अविनाष सेठी, मनीष अजमेरा, शान्तिलाल पाटनी द्वारा की गई ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज वृहदषान्तिधारा के पष्चात भगवान आदिनाथ के समक्ष निर्वाण मोदक लाडू एवं 64 लाडूओं में दीपकों सहित श्रीमति निर्मला पाटनी उत्तम पाटनी परिवार द्वारा डॉ. राजकुमार गोधा द्वारा निर्वाण मोदक पढा गया एवं सुन्दर भजनों की प्रस्तुती दी जिस पर सभी भक्तजन मोहित हो गये तत्पष्चात मोदक समर्पित किया गया ।
सांय 108 दीपकों से महाआरती की गई ।
श्री दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संयोजक संजय कुमार जैन ने बताया कि आज भगवान आदिनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस सभी संभाग के सभी जिन मन्दिरजी, चैत्य चैत्यालय नसियांजी इत्यादि में बडे भक्ति भाव से निर्वाण कांड पढ कर निर्वाण मोदक लाडू सुन्दरमय भक्तिमय संगीत के साथ अर्घ समर्पित कर लाडू चढाया गया ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












