बागीदौरा में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट एवं अपना परिवार संस्थान की अगवाई में विशाल दिव्यांग शिविर फरवरी में होगा

0
9

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट एवं अपना परिवार संस्थान द्वारा इस बार विशाल दिव्यांग महाशिविर का आयोजन फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा कार्यक्रम में अपना परिवार संस्थान के अध्यक्ष विकेश मेहता ने बताया कि इस माह शिविर का आयोजन दिगंबर जैन समाज बागीदौरा कुंथुनाथ नवयुवक मंडल एवं महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा के साथ
संयम भवन में आयोजित होगा इस शिविर में प्रारंभिक संयोजन के रूप में विनोद दोसी सभी संस्थाओं का संयोजन करेंगे, शिविर का आयोजन दिव्यांग उपकरण वितरण में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर ,कान में सुनने की मशीन ,कैलिबर्स विशेष कर जयपुर फुट अंधे लोगों के लिए छड़ी बैसाखियां एवं अन्य उपकरण प्रदान किए जाएंगे ,विशाल शिविर में जयपुर से दिव्यांग जनों के विशेषज्ञ आएंगे जो हाथों-हाथ नकली पांव एवं कैलिबर बनाकर मरीज को प्रदान करेंगे इसके लिए बागीदौरा में पूरी एक लैब की स्थापना की जाएगी जिसके अंदर कृत्रिम पैर एवं हाथ शीघ्र हाथों हाथ बनाया जाएगा ट्राईबल बेल्ट के राजस्थान ,गुजरात, मध्य प्रदेश ,राज्य के बांसवाड़ा, डूंगरपुर ,प्रतापगढ़ ,सलूंबर, उदयपुर ग्रामीण ,दाहोद ,गोधरा ,पंचमहल, झाबुआ, धार ,रतलाम ,नीमच तथा मंदसौर आदि जिलों के लोग इस शिविर में लाभ लेंगे मेहता ने बताया की शरीर में उपकरण प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आदिनाथ टेलीकम्युनिकेशन पुराना बस स्टैंड बांसवाड़ा पर सुबह 11 से 1 बजे रोजाना आवेदन लिए जा रहे हैं इसमें फोटो, आधार कार्ड ,विकलांग सर्टिफिकेट एवं आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है कान में सुनने की मशीन के लिए ऑडियोमेट्री रिपोर्ट भी लाना है

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here