फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सभी जिनालयों में जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर मुनि सुव्रतनाथ भगवान का मनाया मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से अशोक कुमार -कांता देवी संतोष कुमार -मंजू देवी कासलीवाल परिवार ने की 108 स्वर्ण कलशो से महाशांतिधारा

0
158

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ मंदिर, बीचला मंदिर तथा मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि मुनिसुव्रतनाथ जिनालय में आज प्रातः श्रावकों द्वारा श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए जैन- धर्म के बीसवें तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से लाडू चढ़ाकर विश्व शांति की कामना की गई।इसी कड़ी में मंदिर समिति के प्रतिनिधि महावीर मोदी ने अवगत कराया कि आज प्रातः बोलियों के माध्यम से अशोक कुमार- कांता ,संतोष कुमार- मंजू कासलीवाल परिवार जयपुर ने श्री जी के 108 स्वर्ण कलशो से कलशाभिषैक कर धर्म लाभ प्राप्त किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कासलीवाल ने बताया कि मोहनलाल, कमलेश कुमार, महेश कुमार झंडा परिवार ने बोली के माध्यम से मूलनायक मुनि मुनिसुव्रतनाथ भगवान की महा शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। मंदिर समिति के प्रतिनिधि मोहनलाल झंडा ने बताया कि इसी कड़ी में बसंत कुमार- अतीव कुमार बाकलीवाल परिवार गायत्री नगर महारानी फार्म जयपुर ने भी स्वेच्छा से सहयोग राशी देकर शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में रामस्वरूप, शिखर चंद ,राजेंद्र कुमार जितेन्द्र कुमार जैन मोदी परिवार की तरफ से प्रतिष्ठाचार्य मनीष गोधा लदाना वालों के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा शांतिनाथ महामंडल विधान की पूजा अर्चना की गई जिसमें 101 पूज्यार्थियों के द्वारा मंडल पर श्री फलों द्वारा 120 अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम में कपूरचंद जैन नला ,मोहनलाल झंडा, महावीर कठमाणा,केलास कासलीवाल , रामस्वरूप मोदी , महावीर झंडा,हनुमान कलवाड़ा, हरकचंद झंडा, पंडित संतोष बजाज, शांतिलाल सेठी,राजेंद्र मोदी ,महेंद्र गोधा, भागचंद कासलीवाल,रमेश बजाज, महावीर बजाज, ओमप्रकाश कासलीवाल,महावीर प्रसाद मोदी, पारस चोधरी, सुरेंद्र पंसारी, सुरेंद्र चौधरी,कमलेश झंडा, महेश झंडा,विनोद- कमल झंडा, पदम टीबा वाले,सुशील कासलीवाल, राजकुमार कागला,जीतू मोदी, पवन कुमार मोदी,आशु झंडा, अंशु चोधरी, अशोक बजाज, राकेश मांदी तथा राजाबाबु गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here