फागी संवाददाता
19 जनवरी
फागी कस्बे के अग्रवाल सेवासदन में विराजमान आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में आज पार्श्वनाथ चैताल्य में अभिषेक,शांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना करने के बाद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, पारस मित्तल एवं पारस मोदी की अगुवाई में सकल जैन समाज के प्रबुद्व जनों ने आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट कर मंगलमय प्रवचनों हेतु निवेदन किया, कार्यक्रम में साधु सेवा समिति के प्रदेश सचिव राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में मंगलाचरण के बाद आचार्य श्री ने भरी धर्म सभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अपनी मंगलमयी वाणी से संबोधित करते हुए दान की महिमा बताई, ओर बताया कि सुपात्र को दिया गया दान अक्षय पुण्य (कभी खत्म न होने वाला पुण्य) देता है, यह दान सही व्यक्ति साधु संतों एवं जरूरत मंदों को शुद्ध भावना और विवेक के साथ दिया जाता तो उसका फल कई गुना बढ़ जाता है, जबकि कुपात्र को दिए गए दान से पुण्य नहीं मिलता है, शुद्ध भावना से दिया गया दान आत्म कल्याण और मोक्ष के मार्ग में सहायक होता है, आचार्य श्री ने बताया कि विधिपूर्वक दिया गया दान निश्चित रूप से फल देता है, जो जीवन में सुख शांति लाता है ,और कर्मों को शुद्ध करता है, अतः उत्तम पात्र को दिया गया दान ही सबसे अधिक फलदाई होता है, इसी कड़ी में आचार्य श्री ने अपनी दृष्टि और नजरिया के बारे में बताया कि जैसी दृष्टि वैसी वृष्टि, मनुष्य का दृष्टिकोण या नजरिया बदलने से संसार का अनुभव बदल जाता है, मिथ्या दृष्टि से (गलत धारणा ) सम्यक दृष्टि से सही दृष्टिकोण की ओर बढ़ने की यात्रा होती है, उन्होंने बताया की दृष्टि कौन से कषाय ( क्रोध, मान, माया,लोभ ) को छोड़ना ही मुक्ति मार्ग का रास्ता है, उक्त कार्यक्रम में समाज के मोहनलाल झंडा, महावीर कठमाना, रामस्वरूप जैन मंडावरा , कैलाश कलवाड़ा,नेमीचंद कागला,कैलाश पंसारी, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, केलास कासलीवाल, पंडित संतोष बजाज, पंडित कैलाश कडीला,चंद्रपुरी जैन मंदिर के अध्यक्ष सत्येंद्र झंडा, ओमप्रकाश डेठानी, नवरतन कठमाना,सोभागमल सिंघल, महावीर मोदी, महेंद्र बावड़ी,अशोक नला, धर्मचंद जैन, ओम प्रकाश कासलीवाल,टीकम गिंदोढी,पवन गंगवाल, सुरेंद्र बावड़ी,पवन कागला,त्रिलोक जैन पीपलू,विनोद कलवाडा, अशोक गिंदोडी,पारस मोदी,पार्षद महेश झंडा, एडवोकेट विकास नला, विनोद मोेदी, मनीष गोधा, अमन नला, गौरव नला, निखिल लावा,जीतू मोदी , पदम बजाज, गणेश कठमाना,कमलेश चौधरी तथा राजाबाबू सहित सभी श्रावक,श्राविकाएं मोजूद थे। कार्यक्रम बाद आचार्य श्री ने सभी श्रृदालुओं को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha

















