सब की सेवा सबको प्यार के पावन उद्देश्य की पूर्ति में महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं शाखा गढ़ी परतापुर की ओर से आज पुलिस थाना गढी में थानाधिकारी तेज सिंह सान्दु, पायनियर विद्यालय के डायरेक्टर परेश पंड्या, इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ,महावीर इंटरनेशनल नौगामा शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ,थानेदार लक्ष्मण लाल, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र पाटीदार,प्रकाश, तथा एस आई मांगीलाल के सानिध्य में उपस्थित अतिथियों को महावीर इंटरनेशनल का दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर अजीत कोटिया जी ने महावीर इंटरनेशनल की सेवा कार्यों की जानकारी के साथ-साथ महावीर इंटरनेशनल की रात्रि चौपाल चौपाल की जानकारी दी । कोठिया ने सभी से रात्रि चौपाल में शाम 8.30बजे से जुड़ने का आग्रह करते हुए चौपाल जागरण यात्रा का शुभारंभ किया।सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की ओर से संपूर्ण भारतवर्ष में जीवन रक्षक किट का वितरण किया जा रहा है आज इसी के तहत गढ़ी थाने में वितरण किया जा रहा हैं । अगर व्यक्ति को चक्कर आ रहे हैं घबराहट हो रही है, पसीना पसीना हो रहा है बाई और दर्द हो रहा है तो उसे स्थिति में या आस पास किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है तुरंत इस जीवन रक्षक किट की तीनों गोलियां देने से उसे अस्पताल तक पहुंचने तक राहत मिल जाएगी। थानाधिकारी तेजसिंह सांदु ने कहा कि आजकल खानपान बिगड़ रहा है जिससे हार्ट अटैक आने की संभावना ओर ज्यादा बढ़ रही है महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण किया जा रहे हैं , ये बहुत ही सराहनीय कार्य है हमारे थाने में भी बहुत से व्यक्तितयो का आगमन होता है उस स्थिति में कभी भी आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग करना पड़ सकता है महावीर इंटरनेशनल के इन सेवा कार्यों की में बहुत-बहुत सराहना करता हूं ।इस अवसर पर भूपेंद्र, अल्केश, मोनिका, कुशल ,किशन, प्रदीप सिंह दिलीप सिंह ,वालचंद ,अशोक भव्य राज ,महेंद्र पाटीदार ने अपना सहयोग प्रदान किया। आयोजन संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार सुरेश चंद्र गांधी ने किया।

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












