नौ दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन

0
8

दिनांक 8 नवम्बर से 16 नवंबर तक

श्री सिद्ध चक्र का पाठ, करो दिन आठ । ठाठ से प्राणी

श्रद्धा भक्ति और समर्पण का बह रहा झरना

जयपुर
राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर
मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में कार्तिक की अष्टानिका में आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य व प्रतिष्ठाचार्य पण्डित प्रद्युम्न शास्त्री के निर्देशन में नौ दिवसीय शुक्रवार दिनांक 8 नवम्बर से शनिवार 16 नवम्बर तक श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजन का आयोजन श्रद्धा भक्ति और समर्पण के साथ किया जा रहा है।

समिति अध्यक्ष एम पी जैन ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा को जानकारी बताया प्रतिदिन नित्य अभिषेक शांति धारा के साथ प्रथम दिवस प्रातः 7:30 घट यात्रा, ध्वजारोहण,मण्डप शुद्धि, इंद्र प्रतिष्ठा, जाप्या अनुष्ठान एवं अंकुरारोपण व 9 बजे सिद्ध चक्र विधान प्रारंभ।दिनांक
9 से 15 नव. को प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से विधान प्रारंभ हुआ । अंतिम चरण दिनांक 16 नव. को नित्य अभिषेक के साथ विश्व शांति महायज्ञ होगा।

मंत्री ज्ञान बिलाला ने सुनील जैन गंगवाल को जानकारी देते हुवे
बताया कि कार्यक्रम पुण्यार्जक भामाशाह निर्मल भाभी भँवरी देवी काला, झंडारोहण कर्ता प्राचार्य डॉ शीतल चन्द जैन व दीप प्रज्ज्वलन कर्ता जय कुमार-प्रभा पाटनी चौमूं , सौधर्म इंद्र सुनील-अनीता गंगवाल, कुबेर इन्द्र राज कुमार – सुमन गंगवाल इम्फाल, यज्ञ नायक पंकज -मिनाक्षी गंगवाल, ईशान इन्द्र रोहित-आकाँक्षा बेनाड़ा लालसोट, सानत कुमार इन्द्र संतोष – तारादेवी काला हिरनोदा, माहेंद्र इन्द्र विमल- उर्मिला काला फुलेरा,
ब्रह्म इन्द्र बसन्त -बिना बाकलीवाल महारानी फ़ार्म, ब्रह्मोतर इन्द्र विजय-किरण बाकलीवाल ईसरदा, आंणत इन्द्र अशोक-निर्मला बाकलीवाल दीमापुर, प्राणत इन्द्र सुमति प्रकाश-मंजू काला SFS, सतार इंद्र संजय – सोनू डाकूड़ा राणोली, शुक्र इन्द्र पंकज -कणिका गोधा, भास्करेन्द्र इंद्र सतीश – मंजु कासलीवाल, चन्देंद्र इंद्र पूरणमल -ललिता देवी अनौपड़ा, हेमलता छाबड़ा, सरोज सेठी आदि है।
कार्यकम के आयोजन कर्ता श्री दिगम्बर जैन समाज समिति वरुण पथ मानसरोवर
है ।

प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here