नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित

0
9

भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट

नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित*

रक्तदान जैसा पुनीत कार्य शास्त्र, समाज और न्यायसंगत इसे सभी को करना चाहिए: आचार्य विनय सागर
रक्तदान की प्रेरणा देना पावन कार्य संस्थाएं को सुचिता के साथ करें यह कार्य: कलेक्टर
नवजीवन ने दिखाई राह अन्य संगठन भी प्रेरित हो करें रक्तदान जैसा महादान: अमृत मीणा
मेरे शरीर की रक्त की एक-एक बूंद इस महादान के लिए समर्पित: उदय हजारी
भिण्ड के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं आपके हर सकारात्मक प्रयास में आपके साथ: राजीव शर्मा
प्रेरक का कार्य सबसे बड़ा: जिला समन्वयक

भिण्ड। रक्तदान जैसा पावन कार्य शास्त्र सम्मत भी है समाज संवत भी है और न्याय संगत भी है इसे सभी को करना चाहिए नवजीवन सहायतार्थ संगठन यह कार्य करके समाज को एक दिशा दे रहा है आप भी इससे जुड़े और प्रेरणा लें उक्त बात आचार्य विनय सागर महाराज ने कही वे नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीयस्तर पर रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे फिर प्रेरितों के सम्मेलन में बोल रहे थे प्रेरणा नामक इस सम्मेलन में जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा, डीएसपी अमृत मीणा, 147 बार रक्तदान कर चुके उदय हजारी एवं 177 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलाकर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रमेश दुबे नवजीवन सहायतार्थ संगठन  की संस्थापिका नितेश जैन सचिव नम्रता जैन अध्यक्ष पिंकू शर्मा सहित जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि bsw और एमएसडब्ल्यू के छात्र, मेंटर्स, नवांकुर संस्थाओं  के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी गणेश भारद्वाज एवं मुद्दा भारद्वाज ने किया आभार प्रदर्शन ज्योति तोमर ने किया।

 

गीतांजलि गार्डन बद्री प्रसाद की बगिया में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बोलते हुए आचार्य विनय सागर महाराज ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से सबको प्रेरित किया और नवजीवन के कार्य की सराहना की साथ ही उन्होंने इस तरह के पवित्र कार्य करने हेतु अन्य समाज से भी संगठनों का आवाहन भी किया उन्होंने कहा नवजीवन रक्तदान के साथ-साथ विविध गतिविधियों में भी सक्रिय है यह समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है हमें इससे सीख लेनी चाहिए जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान से पवित्र कोई कार्य नहीं हो सकता सभी समाज सेवी संगठन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को बेहद सुचिता समन्वय और संजीदगी के साथ संपन्न करें अन्यथा इसकी गरिमा काम हो जाएगी। आज के आयोजन पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन के प्रयास की सराहना करता हूं आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहे ऐसी अपेक्षा भी करता हूं रक्तदान जैसा कार्य अतुलनीय है इसे भिंड में विस्तार देने की आवश्यकता है। पूर्व शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा की भिंड के लोगों में बहुत उत्साह है बहुत प्रतिभा है आज का यह कार्यक्रम देखकर मैं उत्साहित हूं और मुझे लगता है की भिंड को संवारने के लिए मुझे एक बहुत बड़ा परिवार मिल गया है।

रक्तदान के साथ-साथ जो भी सकारात्मक गतिविधि आप करेंगे मैं आपके साथ खड़ा दिखाई दूंगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे रमेश दुबे ने कहा नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आज देश भर के जिन रक्त वीरों को यहां पर सम्मानित किया गया है उनको मैं नमन करता हूं और संगठन को बधाई देता हूं साथ ही भिंड में इस तरह के विकास की निरंतर शुरुआत हो इसके लिए जब भी मेरी आवश्यकता हो मुझे याद करें मैं सदैव साथ रहूंगा।
डीसीपी अमृत मीणा ने कहा लगभग 8 वर्ष बाद में भिंड में आया हूं नवजीवन सहायतार्थ संगठन एकमात्र संगठन था जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई उनका इतना विस्तृत परिवार देखकर आज मन बेहद प्रसन्न है समाज के हर वर्ग को इस विषय के बारे में अभी जागरूक होने की आवश्यकता है और मुझे विश्वास है कि अब वह दूर दिन दूर नहीं जब भिंड जिले से रक्तदान महादान जैसे पावन कार्यों की गूंज विश्व स्तर पर सुनाई देगी। 147 बार रक्तदान उदय हजारी ने कहा मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य रक्तदान करना ही है जो इस जीवन की आखिरी सांस तक निभाता रहूंगा मुझे पता है कुछ चिकित्सीय व्यवधान होते हैं लेकिन प्रेरक के रूप में सदैव रक्तदान जैसे पवित्र कार्य में अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा। 177 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलाकर ने कहा मैं इस कार्यक्रम में आकर आज बहुत प्रसन्न हूं मुझे एक बहुत बड़ा परिवार मिल गया है और अब यह मेरा अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान बन चुका है। नवजीवन ने मुझे प्रेरक के रूप में सम्मानित कर बड़ी जिम्मेदारी दी है इसका निर्वहन करुंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here