दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर कुमार, विनोद कुमार केलाश चंद पाटनी का परिवार शाश्वत तीर्थ क्षेत्र 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि श्री सम्मेद शिखरजी की 211 यात्रियों को कराएगा वंदना – राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

0
503

दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा ग्राम निवासी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार की तरफ से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि श्रीसम्मेदशिखर तीर्थ यात्रा की वंदना हेतु 16 मई 2023 को 211 सदस्यीय दल रेल द्वारा मदनगंज किशनगढ़ से रवाना होगा, तथा उक्त यात्रा दल विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के बाद
21 मई को वापस लौटेगा जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने जानकारी पर अवगत कराया कि उक्त यात्रा दल वात्सल्य वारिधि आचार्यश्री वर्धमानसागर महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से तीर्थ वंदना पर जायेगा तीर्थ यात्रा के पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद पाटनी परिवार उरसेवा वाले होंगे कार्यक्रम में तीर्थ यात्रा संयोजक कैलाश पाटनी ने बताया कि यह दल तीर्थवंदना के अतिरिक्त सम्मेद शिखरजी में विराजित मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेगा, कार्यक्रम में 19 मई को सिद्ध क्षेत्र पर अजीत पांड्या एंड पार्टी कुचामन के द्वारा विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत मदनगंज किशनगढ़ के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि यात्रा की तैयारियां ‌जोरों पर है, और कहा कि सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखरजी का जैन धर्म में विशेष महत्व है। यह 20 तीर्थकरों की निर्वाण भूमि है सम्मेद शिखर सिद्ध क्षेत्र के पहाड़ की वंदना कुल 27 किलोमीटर की है एवं उक्त पहाड़ से जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ यहीं से मोक्ष गए थे गोधा ने बताया कि यात्रा दल में महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद, प्रकाशचंद, नेमीचंद, विमल कुमार, कमल कुमार, मुकेश कुमार , महेन्द्र पाटनी उरसेवा, पिंटू पाटनी तथा समाजसेवी संजय पापड़ीवाल, पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, माणकचंद गंगवाल, नरेन्द्र गंगवाल, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, निर्मल पांड्या, प्रेमचंद बड़जात्या, सुरेन्द्र दगड़ा, सुभाष वैद, कमल रांवका, विमल पांपल्या, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल, गौरव पाटनी, भागचंद बोहरा, सुभाष चौधरी, राकेश पाटनी, प्रवीण सोनी, पदमचंद बड़जात्या, अभिषेक छाबड़ा, नवीन काला, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, प्रवीण पहाड़िया, भागचंद कासलीवाल, नरेश झांझरी, अशोक गोधा, अनिल बाकलीवाल, नरेन्द्र बाकलीवाल, पांचूलाल अजमेरा, निर्मल अजमेरा, दिनेश अजमेरा, अनिल अजमेरा, बाबूलाल जैन, राहुल गंगवाल, सचिन सोनी, एवं दुर्लभ जी अस्पताल के प्रसिद्ध डा. संजय सोगानी , सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सहभागिता निभाते हुए उक्त यात्रा में शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here