दिव्यांग कैम्प मे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण

0
14
विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन: 110  दिव्यांगों को मिला सहारा*
श्री सम्मेद शिखरजी, मधुबन के जिला गिरिडीह  में तरुण मित्र परिषद द्वारा जैन धर्मशाला में दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। परिषद के महासचिव अशोक जैन, दिल्ली ने बताया कि सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन की स्मृति में कौशल, राकेश, मुकेश व राजेश जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 55वें दिव्यांग कैम्प में 45 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), 35 पोलियोकैलिपर्स, 15 ऑर्थोशूज (जूते), 21 स्टिक, 1 वॉकर, 12 जोड़े बैसाखियां आदि व 31 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया जो दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 2 मार्च  को वहीं  वितरित किए जांएगे  । कार्यक्रम  में परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन,  जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन सेठी, मंत्री अजय जैन सेठी गुड्डु, जैन युवा संगठन, श्री दिगम्बर जैन पंचायत, महिला समाज के सभी पदाधिकारिगण  उपस्थित थे ।
अशोक जैन
 महासचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here