दिगंबर जैन पाठशाला डडूका में वसंतोत्सव पर दो बेटियों का नवप्रवेश

0
2

दिगंबर जैन पाठशाला डडूका जो दिगंबर जैन समाज डडूका द्वारा 1955से अनवरत जारी है में वसंतोत्सव पारंपरिक श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के नेतृत्व में बच्चो को माघ मास के दशलक्षण पर्व तथा उत्तमक्षमा दी दश धर्मों की जानकारी दी गई। आचार्य कुंद कुंद देव के अवतरण दिवस पर पर बच्चो को विशिष्ट जानकारियां दी गई। इस अवसर पर दो बेटियों हृदया चिराग जैन तथा हित्वी धवल सेठ को श्रीफल के साथ नव प्रवेश दिया गया। बच्चो ने विद्यालय में दो नई बेटियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने अभिभावकों धवल सेठ, रेखा सेठ तथा चेष्टा जैन का स्वागत करते हुए बेटियों के जैन पाठशाला में नव प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here