श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल जी ने दिनांक 05 अप्रैल 2024 को देश के समस्त तीर्थस्थलों के सर्वंेक्षण के लिये श्री विजय कुमार जैन’’बाबाजी’’की अध्यक्षता में एक दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र सर्वेक्षण उप समिति का गठन किया गया है। इस उप समिति के सदस्यों का चयन विजय कुमार जी तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल और डाॅ. दीपक जैन, गुडगांव के विचार-विमर्श के उपरान्त करेंगे।
श्री विजय कुमार जैन’’बाबा’’ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी है। जैन तीर्थस्थलों के संरक्षण में इनकी विशेष अभिरूचि है।