तीर्थक्षेत्र सर्वेंक्षण उप समिति का गठन – स्वराज जैन, टाइम्स आॅफ इण्डिया

0
155
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल जी ने दिनांक 05 अप्रैल 2024 को देश के समस्त तीर्थस्थलों के सर्वंेक्षण के लिये श्री विजय कुमार जैन’’बाबाजी’’की अध्यक्षता में एक दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र सर्वेक्षण उप समिति का गठन किया गया है। इस उप समिति के सदस्यों का चयन विजय कुमार जी तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल और डाॅ. दीपक जैन, गुडगांव के विचार-विमर्श के उपरान्त करेंगे।
श्री विजय कुमार जैन’’बाबा’’ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी है। जैन तीर्थस्थलों के संरक्षण में इनकी विशेष अभिरूचि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here