तीर्थंकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कल 3 अगस्त को होगी युगल मुनिराज का धर्म प्रभावना हेतु करा रहे आयोजन

0
6

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ एवं 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 3 अगस्त को आयोजित होने जा रही है ।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मनोज जैन एवं विमल जैन बघपुरा ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागर महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा से उन्हीं के सान्निध्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगियों का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में हर उम्र के बंधु, माता बहिने, युवा भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता के माध्यम से आजकल के युवाओं में धर्म के प्रति ललक पैदा करना ही इसका उद्देश्य है ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजकों के अनुसार बड़ा जैन मंदिर मुरैना में चातुर्मासरत दिगम्बर जैन संत युगल मुनिराजों के निर्देशन में तीर्थंकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े जैन मंदिरजी में 3 अगस्त को शाम 06.30 बजे से 07.30 बजे तक होने जा रहा है।
उक्त धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के सभी धर्मानुरागी बंधुगढ़ माताएं बहनें भाग ले सकेंगे । भगवान आदिनाथ एवं भगवान पारसनाथ के जीवन चरित्र पर आधारित है इस प्रतियोगिता में 150 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है, जिसमें से प्रश्नोत्तरी में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे । प्रतियोगिता में 100 में से 100 अंक लाने वाले प्रतियोगियों को चांदी की माला से सम्मानित किया जाएगा एवं 90 अंक अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
तीर्थंकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु संयोजक डॉ. मनोज जैन (प्रोफेसर), सह संयोजक विमल जैन बघपुरा, विद्वत नवनीत शास्त्री, एडवोकेट दिनेश जैन वरैया, राकेश जैन शास्त्री परिवार, सजल जैन बरहाना, अनिल नायक गढ़ी, अजय जैन गोसपुर अथक प्रयास कर रहे हैं ।
प्रश्नोत्तरी पुण्यार्जक चेतनमाला, सुप्रिया, देवदत्त जैन मुरैना होगें और रेखा संजय जैन मुरैना एवं लालजीराम लखमीचंद जैन बानमौर की ओर से पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here