टोंक शहर में वात्सल्य वारिधी आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज के ससंघ पावन सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याण पर्व मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
8

श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में मंगलवार को प्रातः काल वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कर कल्याणक पर्व बड़े धूमधाम से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना करके निर्वाण कांड बोलकर निर्वाण मोदक चढ़ाया समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व राजेश पंचोलिया एवं विकास जागीदार ने बताया की बताया कार्यक्रम में प्रातःकाल की पावन बेला पर भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक, शांतिधारा तथा अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना की क्रियाएं संपन्न हुई उसके पश्चात आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज पूजा अर्चना की गई इससे पूर्व आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के ससंघ ने चातुर्मास निष्ठापन की क्रियाएं संपन्न की भगवान महावीर स्वामी की मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर महिलाओं ने जैन नसिया परिसर में जगह-जगह रंगोली मांडने सजाए एवं शाम को परिसर में अनेक दीपकों जगमग जगमग रोशनी हुई बाद में आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज की 108 दीपक से आरती की गई आचार्य श्री ने सभी श्रद्धालुओं को हाथ उठाकर सबको मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

गुरुवार को प्रातः काल 7:00 बजे 6 मुख्य कलश बैड बाजे के साथ पुण्यार्जको के आवासों मंगल कलश स्थापित किए गए,इस मौके पर चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भागचंद फुलेता, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया, मंत्री राजेश सर्राफ ,सह मंत्री धर्मेंद्र पासरोटियां ,कमल सर्राफ, विनोद सर्राफ ,राजेश बोरदा ,सुरेश नमक, नेमीचंद बनेठा, सोनूपासरोटियां, अंकुर पाटनी, ओम ककोड़, विकास अत्तर नीटू छामुनिया, सुमित दाखीया, अशोक झिराना, लालचंद फूलता आदि लोग मौजूद रहे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here