भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर निर्वाण लाडू चढ़ाने के बाद 22 अक्टूबर 2025 से जैन धर्मावलम्बियों का नया साल वीर निर्वाण सम्वत् 2552 का कार्तिक शुक्ला एकम् बुधवार, 22 अक्टूबर से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये, नये साल की जैन धर्मावलंबियों ने आपस में एक दूसरे को बधाई दी,राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि इससे पूर्व वीर निर्वाण सम्वत् 2551 का कार्तिक कृष्ण अमावस्या, मंगलवार, 21 अक्टूबर को
समापन हो गया।
श्री जैन के मुताबिक इसी दिन जयपुर में चल रहे 15 चातुर्मास स्थलों पर दिगम्बर जैन आचार्यों,मुनि, आर्यिकाओं, क्षुल्लक, क्षुल्लिकाओं के चातुर्मास का निष्ठापन एवं वर्षायोग का समापन हुआ तथा कई स्थानों पर समारोह आयोजित किए गए।
श्री जैन के मुताबिक इसी दिन आचार्य भरत सागर महाराज का 19 वां समाधि दिवस एवं सायंकाल भगवान महावीर के प्रथम गणधर गौतम स्वामी का केवल ज्ञान दिवस मनाया गया।
इस मौके पर कई साधु संतों द्वारा संयम का उपकरण पिच्छिका परिवर्तन भी किया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha













