जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट गढी में नौगामा व गढी परतापुर शाखा द्वारा जीवन रक्षक किट का वितरण

0
1

सब की सेवा सबको प्यार का पावन उद्देश्य लिए आज महावीर इंटरनेशनल नौगामा व गढी परतापुर द्वारा जिला शिक्षक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट गढ़ी के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाटीदार ,उप प्रधानाचार्य आलोक भट्ट ,गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोटिया ,गवर्निंग काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र गांधी नौगामा शाखा के वीर सदस्य जगजी कटारा, अनिल कोठिया के सानिध्य में 52जीवन रक्षक टैबलेट कीट वितरित किए गए। इस अवसर पर सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आजकल कम उम्र के व्यक्ति को भी हार्ट अटैक आ रहा हैजो चिंतनीय है।व्यक्ति को अगर पसीना पसीना हो रहा है, घबराहट हो रही है, चक्कर आ रहे हैं , बाई ओर दर्द हो रहा है ऐसा बार बार हो रहा है तो उस व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है। ऐसी स्थिति में इस जीवन रक्षक कीट में तीन प्रकार की गोलियां दी है जिसको तुरंत ही व्यक्ति को देने पर कुछ समय के लिए राहत मिल जाएगी एवं वह अस्पताल तक सुरक्षित पहुंच जाएगा ।इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया की महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर बांसवाड़ा की ओर से एक लाख जीवन रक्षक कीट वितरण का लक्ष्य रखा गया हैजिससे जिले के हर व्यक्ति को अचानक हृदयाघात से बचाया जा सके। डाइट संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज हमारे संस्थान में महावीर इंटरनेशनल द्वारा जो जीवन रक्षक कीट वितरण किए गए हैं वो बहुत अच्छी बात है ।महावीर इंटरनेशनल को हमारी ओर से बहुत-बहुत आशीर्वाद है एवं उनकी सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हैं ।इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों का दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया गया। उप्रधानाचार्य आलोक भट्ट ने प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सुरेश चंद्र गांधी ,अजीत कोठिया जगजी कटारा को संस्थान की ओर से दुपट्टा औढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कोठिया ने किया ।कार्यक्रम में नंदकिशोर भट्ट ,पवन कुमार शाह, श्रीमती रेखा रोत,प्रवीण पांडे ,लक्ष्मीकांत पाटीदार, सीता मेम, पीयूष पांडे अतुल कुमार जैन ,मुकेश कुमार जोशी ,मंडोर गवारिया ,जिग्नेश जैन, वैभव आचार्य ने अपना सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here