जयपुर शहर के प्रताप नगर में मुनि श्री अरह सागर जी का प्रतापनगर सेक्टर 5 में प्रातः काल की बेला में हुआ मंगल प्रवेश

0
9

जयपुर शहर के प्रताप नगर सेक्टर 5 में 19 अक्टूबर को प्रातः काल की पावन बेला मुनी अरह सागर जी महाराज का बैंड बाजों के साथ महावीर दिगंबर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ एवं उनके सानिध्य में वृहद शांति धारा सानंद सम्पन्न हुई,इस अवसर पर महाराज श्री के सानिध्य में अभिषेक एवं 1008 मंत्रों से वृहद शांति धारा की गई। जिसके पुण्यार्जक श्री प्रवीण कुमार जैन बैंक वाले, श्री कैलाश चंद जैन मलैया, श्री संजय छाबड़ाआवा श्री प्रवीण पाटोदी परिवार,मुकेश कुमार पाटनी,श्री पवन जी नैनवा वाले परिवार रहे। इसके बाद महाराज श्री का मंगल प्रवचन हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि इस समय जो हम धनतेरस मानते हैं वह धन्य तेरस तिथि थी, जिस दिन भगवान महावीर की दिव्या देशना खिरी थी, परंतु संसारी जीवों ने अपने मतलब की चीज अपना ली और इस दिन को धनतेरस के रूप में मानने लगे, आज के दिन जो भी जीव दान करके पुण्य कमा लेंगे उनका ही बेड़ा पार होगा कार्यक्रम में मंदिर जी के अध्यक्ष संजय छाबड़ा आंवा वाले ने सभी आगंतुक साधर्मी भाई बहनों का भव्य स्वागत किया, और मंत्री पवन कुमार नैनवा वालों ने सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here