जयपुर शहर की लोकप्रिय पत्रिका समाचार जगत के प्रबंधक शैलेंद्र गोधा सहित अशोक नेता,भारत भूषण अजमेरा, पूनम चांदवाड एवं प्रिया बड़जात्या बने राजस्थान जैन सभा कार्यकारिणी के सदस्य

0
14

जयपुर शहर में हाल ही में हुए दिगंबर जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था (राजस्थान जैन सभा) के चुनाव में चल रहे रिक्त पद पर देश की लोकप्रिय पत्रिका समाचार जगत के प्रबंधक एवं सक्रिय युवा साथी शैलेंद्र गोधा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये इसी तरह सहवृत दो पुरुष सदस्यों में मुनि भक्त अशोक जैन नेता, प्रशासनिक समन्यवक भारत भूषणअजमेरा, तथा दो महिला सदस्यों में समाज में सक्रिय रूप से सामाजिक भूमिका निभाने वाली पूनम चांदवाड झोटवाड़ा, एवं प्रिया बड़जात्या वैशाली नगर जयपुर को चुना गया, उक्त निर्वाचन पर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, मंत्री मनीष वेद, प्रदीप जैन लाला, चेतन जैन निमोडिया, एडवोकेट राजेशकाला , श्रीमती राखी जैन तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here